एड्स मरीजों के लिए ज्यादा सावधानी की आवश्यकता

विश्व एड्स दिवस पर मेडिकल कालेज अस्पताल में कार्यक्रम रंगोली बनाकर लोगों को किया गया बीमारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:49 PM (IST)
एड्स मरीजों के लिए ज्यादा सावधानी की आवश्यकता
एड्स मरीजों के लिए ज्यादा सावधानी की आवश्यकता

विश्व एड्स दिवस पर मेडिकल कालेज अस्पताल में कार्यक्रम

रंगोली बनाकर लोगों को किया गया बीमारी के प्रति जागरूक

संवाद सहयोगी हजारीबाग : विश्व एड़्स दिवस के अवसर पर बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में संचालित एआर टी और आइसीटीसी सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डा. विनोद कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट के काल में एड्स के मरीजों को संक्रमण से बचने के लिए विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने उपस्थित मरीजों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानेवाला भोजन लेने की सलाह दी। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह एआरटी सेंटर के नोडल पदाधिकारी डा. आरके जायसवाल ने उपस्थित लोगों से एड्स रोगियों के साथ भी समाज के अन्य लोगों की तरह सम्मानजनक व्यवहार कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की अपील की। साथ ही एड्स रोगियों को समय पर दवा लेने एवं कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी। वहीं एआरटी सेंटर के छोटे सिंह ने बताया कि वर्तमान में एड्स के मरीजों के लिए सरकार के द्वारा मुफ्त इलाज व दवा के साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। एड्स के मरीज इस अवसर का लाभ उठाएं। मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. ए के सिंह, डीपीएम रविशंकर, अस्पताल प्रबंधक मो शाहनवाज, छोटे सिंह, रंजीता, दीपा एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एआरटी व आइसीटीसी के छोटे सिंह एवं अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी