रैयतों ने ज्ञापन सौंपा कर एनटीपीसी से मांगा रोजगार

एनटीपीसी निदेशक को सौंपा ज्ञापन निकाला मार्च कराया अंवगत मुन्ना सिंह ने कहा अब जागरूक हो ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:12 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:12 PM (IST)
रैयतों ने ज्ञापन सौंपा कर एनटीपीसी से मांगा रोजगार
रैयतों ने ज्ञापन सौंपा कर एनटीपीसी से मांगा रोजगार

एनटीपीसी निदेशक को सौंपा ज्ञापन, निकाला मार्च, कराया अंवगत

मुन्ना सिंह ने कहा, अब जागरूक हो गए हैं विस्थापित रैयत

संसू, कटकमदाग (हजारीबाग): एक माह पूर्व कटकमदाग के बानादाग में विस्थापित रैयत को लेकर हुए हो हंगामा के बाद एक बार फिर प्रभावित रैयत का मामला सुलग सकता है। इस बाबत मंगलवार को प्रखंड स्थित बानादाग साइडिग से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मार्च निकालकर बड़कागांव स्थित सिकरी एनटीपीसी निदेशक को ज्ञापन सौंप कर रोजगार मांगा है। मांग पत्र प्रभावित किसान बेरोजगार संघर्ष समिति, बानादाग, कटकमदाग, कुसुंभा व बांका द्वारा सौंपा गया। सिकरी कार्यालय में पत्र सौंपते हुए प्रभावित किसान बेरोजगार संघर्ष समिति के उदय साव ने कहा कि छह नवंबर को रैयत और ग्रामीणों की उपस्थित में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। ग्राम सभा में बानादाग साइडिग में स्थानीय लोगों को बहाल करने की मांग की गयी थी। कहा गया था कि आगामी कुछ दिनों में चालू होने वाले कन्वेयर बेल्ट के रोजगार से बांका, कुसुंभा कटकमदाग और बानादाग के रैयत के साथ ग्रामीणों को जोड़ने तथा बानादाग साइडिग प्रभावित रैयत को प्राथमिकता देने की बात कहीं गयी थी। परंतु इस दिशा में अभी तक एनटीपीसी की सार्थक पहल नहीं दिखाई दे रहा है। संरक्षक मुन्ना सिंह ने कहा कि ग्रामीण जागरूक हो रहे है। इनके अधिकार दिलवाने के लिए मुझे दर्जनों बार जेल जाना पड़ेगा तो मैं जाऊंगा। ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील कुमार पाण्डेय, उपेंद्र कुमार, सुनील प्रसाद, बीरेंद्र यादव, सुधीर कुमार, सकूल महतो, आशीष कुमार, विकास कुमार कुशवाहा, बालेश्वर यादव, रंजीत यादव, उमेश कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, अनिल यादव, हेमंत यादव, ईश्वर यादव, नरेश यादव, पवन तूरी, प्रदीप यादव, मंटू यादव, करण यादव, संतोष यादव,भुनेश्वर यादव ,अरुण यादव, राजू तुरी, प्रकाश यादव, मुकेश प्रजापति, संदीप कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी