14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया प्रशांत प्रधान

ठीक से कोर्रा पुलिस ने दर्ज की आ‌र्म्स एक्ट में प्राथमिकी कार्रवाई तेज सदर थाना में दर्ज प्राथि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:55 PM (IST)
14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया प्रशांत प्रधान
14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया प्रशांत प्रधान

ठीक से

कोर्रा पुलिस ने दर्ज की आ‌र्म्स एक्ट में प्राथमिकी, कार्रवाई तेज

सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी में खंगाली जा रही कुंडली

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : रांची से आने के क्रम में घात लगाकर गिरफ्तार किए गए व्यवसायी प्रशांत प्रधान को एसीजेएम की कोर्ट ने मंगलवार को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्रा थाने की पुलिस ने सोमवार को प्रशांत प्रधान को मुफ्फसिल थाने के समीप गिरफ्तार किया था। इस बाबत कोर्रा थाना में मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में प्रशांत प्रधान को आरोपी बनाया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशांत प्रधान की कुंडली खंगाल रही है। बताया जाता है कि हजारीबाग में 14 तथा चाईबासा सहित अन्य जिलों में भी उस पर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। प्रशांत की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट में भी पूरे दिन चर्चा होती रही। बड़े पैमाने पर पकड़े गए कारतूस व पिस्टल को लेकर भी तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

-------------

सदर थाना में दर्ज कांड संख्या 350 - 96 की भी खंगाली जा रही कुंडली

प्रशांत प्रधान पर दो दर्जन से भी अधिक प्राथमिकी दर्ज होने की बात सामने आई है। इनमें पुलिस सदर थाने में दर्ज 1996 में प्राथमिकी कांड संख्या 350 -96 को भी खंगाल रही है। इस प्राथमिकी कांड में प्रशांत प्रधान हत्यारोपी बनाए गए है। जानकारी के अनुसार इस मामले में प्रशांत जेल गए थे और जेल से आने के बाद उस केस का क्या हुआ इस बात का किसी को जानकारी नहीं है। पुलिस इस फाइल को बड़े हीं सरगर्मी से तलाश रही है। इसके अलावा कई अन्य फाइलें और जानकारी भी जिसे पुलिस की चार टीमें जुटा रही है।

chat bot
आपका साथी