ठगों ने महिला सहित तीन लोगों को बनाया शिकार

लीड बरही में खुदरा कराने के बहाने भोले - भाले लोगों को शिकार बना रहे हैं ठग संवाद स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:03 PM (IST)
ठगों ने महिला सहित तीन लोगों को बनाया शिकार
ठगों ने महिला सहित तीन लोगों को बनाया शिकार

लीड

बरही में खुदरा कराने के बहाने भोले - भाले लोगों को शिकार बना रहे हैं ठग संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग) : बैंक प्रांगण हो या दुकान या फिर बाजार अगर कोई अनजान व्यक्ति आपसे बड़ा नोट देकर खुदरा रुपये मांगे या खुदरा रुपये देकर बड़ा नोट मांगे या फिर अनजान व्यक्ति नोटों का अदला-बदली करने की बात करें। तो उसके झांसे में आने से बचकर रहें। क्योंकि कभी भी इस तरह का अनजान व्यक्ति ठग भी निकल सकता है और वह अपने शातिर चालों से आपको ठगी का शिकार बना कर भाग सकता है। बरही में मंगलवार के दिन में को अलग-अलग स्थानों में इस तरह का तीन घटना को अंजाम देकर ठग भाग निकले, जिसमें एक महिला सहित तीन भोले - भाले लोगों से ठगों ने 66000 रुपये ठग कर भाग गए।

पहली घटना हजारीबाग रोड स्थित यूनियन बैंक भवन के नीचे घटी। बरही बाजार की रहने वाली रिकी देवी (विनय मधेसिया स्वीट्स की बहन) उक्त यूनियन बैंक में अपनी पुत्री के कॉलेज में फीस भरने के लिए 20,000 निकालने आई थी। बैंक से वह 20 हजार (सभी नोट 200 का) निकालकर बैंक से नीचे उतरी ही थी कि एक अनजान व्यक्ति जो उसे बैंक में देखा था, उससे कहा कि वह छोटे नोटों को दे दे, उसे छोटे नोटों का काम है, उसके बदले वह बड़ा नोट देगा। त महिला उसके झांसे में आकर उसे अपना सभी नोट दे दिया। उसके बाद ठग ने उसे 2,000 - 2000 का पांच नोट दिखाकर शातिर चाल के साथ मात्र 4000 रुपये मोड़ कर उसके हाथ में दिया। बाकी 16000 रुपये ठग कर भाग गया। जब तक महिला का ध्यान उस नोट पर गया तब तक काफी देर हो चुका था। हालांकि बैंक के सीसी कैमरा में ठग का फोटो कैद हो चुका है। कैमरे में ठग का एक सहयोगी भी नजर आ रहा है।

दूसरी घटना लाल अपाची बाइक से आये दो ठग लश्करी मोड़ पर घटना का अंजाम दिया। लश्करी मोड़ पर स्थित गुप्ता किराना स्टोर में दोनों युवक (ठग) अपनी बाइक को खड़ा कर सामान खरीदने गए। उसी दौरान गुप्ता किराना स्टोर के संचालक सत्येंद्र कुमार से उक्त दोनों अनजान युवक दो-दो हजार के 20 बीस नोट दिखाकर खुदरा मांगा। संचालक सत्येंद्र कुमार ने दोनों युवकों को 500-500 का 80 नोट खुदरा के रूप में दिया। लेकिन इसी दौरान झांसा देकर उक्त दोनों युवकों ने अपना पैसा ना देकर दुकानदार सत्येंद्र कुमार का चालीस हजार लेकर उड़ गए। जब तक कुछ समझ में आता तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे। इसी तरह बरही के गया रोड में भी बाइक से आया दो अनजान युवक घटना का अंजाम दिया।

chat bot
आपका साथी