कमल क्लब चरही बना फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता

बिरसा मैदान में चल रहे तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन कमल क्लब की टीम ने मासी मा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:42 PM (IST)
कमल क्लब चरही बना फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता
कमल क्लब चरही बना फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता

बिरसा मैदान में चल रहे तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन कमल क्लब की टीम ने मासी मारसाल स्कूल को 1-0 से हराया

संसू, चरही (हजारीबाग) : चरही के बिरसा मैदान में चल रहे तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कमल क्लब चरही और मासी मारसाल स्कूल के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में चरही कमल क्लब ने मासी मारसाल स्कूल को 1-0 गोल दाग कर टूर्नामेंट का विजेता बना। टूर्नामेंट का आयोजन बाबा साहेब वैचारिक मंच के तत्वाधान में किया गया था। संचालन दिनेश भुइयां व मुकेश भुइयां ने किया। फाइनल मुकाबला का उदघाटन जिला परिषद सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति, प्रमुख अनुक्षी देवी, उपप्रमुख चोलेश्वर महतो, चरही उपमुखिया सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से फूटबॉल को किक मारकर किया। टर्नामेंट में कुल 16टीमों ने भाग लिया। मौके पर विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जिला परिषद सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति के सौजन्य से विजेता व उपविजेता टीम को जर्सी देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को खेल को अपना लक्ष्य मानकर खेलते रहने से सफलता निश्चित मिलती है। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुरारी सिंह ,ऑल संथाल स्टूडेंट यूनियन के केंद्रीय प्रवक्ता आनंद सोरेन , समाजसेवी बासदेव करमाली ,झारखंड आदिवासी दलित मंच के संयोजक महालाल हांसदा , काँसिल से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गुड्डू महतो ,पूर्व पैक्स अध्यक्ष भुनेश्वर ठाकुर , ललिता देवी,किशुन महतो ,दिनेश्वर रविदास, दिनेश भुइयां ,मुकेश भुइयां ,विजय भुइयां ,अमजद अंसारी, रामचरण करमाली ,सबीना खातून ,ललिता देवी ,सतेंद्र सिंह ,प्रदीप भुइयां ,जुगेश्वर महतो ,नर्सिंग राय ,अशीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी