आ‌र्म्स एक्ट में व्यवसायी प्रशांत प्रधान गिरफ्तार

दो पिस्टल और 65 कारतूस और 10 हजार नगदी बरामद कार भी जब्त एनएच 33 स्थित मुफ्फसिल थाना के स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:21 PM (IST)
आ‌र्म्स एक्ट में व्यवसायी प्रशांत प्रधान गिरफ्तार
आ‌र्म्स एक्ट में व्यवसायी प्रशांत प्रधान गिरफ्तार

दो पिस्टल और 65 कारतूस और 10 हजार नगदी बरामद, कार भी जब्त

एनएच 33 स्थित मुफ्फसिल थाना के समीप गुप्त सूचना पर हुए गिरफ्तार,

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : एसपी की सूचना पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने आ‌र्म्स एक्ट सहित विभिन्न मामलों के आरोपी व्यवसायी प्रशांत प्रधान को दो पिस्टल, 65 कारतूस और नगद 10 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्रशांत पर विभिन्न 12 थानों में 18 के करीब मामले दर्ज है। दस से अधिक मामलों में पुलिस के रिकार्ड के अनुसार चार्जशीटेड है। प्रशांत की गिरफ्तारी मुफ्फसिल थाना के समीप घेराबंदी कर हुई। पुलिस ने प्रशांत का फॉरच्यूनर कार भी जब्त किया है। हालांकि मौके से घेरांबदी के दौरान कार में सवार उसका सहयोगी अकील अंसारी तथा एक अन्य भागने में सफल हो गए। समाचार लिखे जाने तक देर रात प्रशांत प्रधान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तारी दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच हुई। प्रशांत की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी मनोज रतन चौथे ने की। बताया कि प्रशांत हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। गिरफ्तारी को लेकर पिछले तीन से दिन से हजारीबाग पुलिस मुफ्फसिल प्रशांत प्रधान पर नजर रखी हुई थी। सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार प्रशांत पर पुलिस लंबे समय से नजर रखी हुई थी। वहीं इसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकी को भी खंगाला जा रहा था। सोमवार को जैसे हीं पुलिस को सूचना मिली की हथियार के साथ प्रशांत रांची की ओर से हजारीबाग आ रहा है, घात लगायी पुलिस ने उसे फिल्मी स्टाईल में दबोच लिया। ।

सहयोगी अकिल अंसारी सहित दो फरार, चरही से खदेड़ रही थी पुलिस

पुलिसिया पकड़ से व्यवसायी का सहयोगी अकिल अंसारी कोलघट्टी और प्रशांत प्रधान का एक करीबी रिश्तेदार फरार हो गए। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। वहीं एसपी के अनुसार चरही से प्रशांत को खदेड़ा जा रहा था। पुलिस को पीछे आता देख प्रशांत वाहन को तेज रफ्तार में भगाने लगा। इस बीच एसपी ने मुफ्फसिल थाना के समझ टीम लगा दिया गया और उसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

chat bot
आपका साथी