निर्धारित लक्ष्य समय पर करें पूरा : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन किया जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:56 PM (IST)
निर्धारित लक्ष्य समय पर करें पूरा : सिविल सर्जन
निर्धारित लक्ष्य समय पर करें पूरा : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन किया जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक

स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं पर हुई चर्चा

संसू, बरही (हजारीबाग) : बरही अनुमंडलीय अस्पताल में जिला स्तरीय एनएचएम का समीक्षा बैठक हुई। इसमें जिले के तमाम प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक और लेखा प्रबंधक आदि शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. सरयुग प्रसाद सिंह ने की। मौके पर स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का बिदुवार समीक्षा किया गया। वहीं कई नए कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। सिविल सर्जन ने जानकारी दिया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा को सु²ढ़ बनाने व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कई अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि दिए गए लक्ष्यों को पूरा करना है। साथ ही सभी स्वास्थ्य उप केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था को सु²ढ़ करने का सुझाव देते हुए कहा कि परिवार नियोजन पखवाड़ा के लिए सभी प्रखंड को अपने लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करनी है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने का भी निर्देश दिया। बैठक में जिले में स्वास्थ्य सुविधा को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए वार्षिक कार्य योजना पर भी चर्चा किया गया। बैठक में डीआरसीएचओ डॉ. कपिल मुनि प्रसाद, डीपीएम रवि शंकर कुमार, यूनिसेफ के नंदजी दुबे, एसीएमओ डॉ सीबी प्रतापन, बरही अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डॉ. शशि शेखर प्रसाद सिंह, डॉ. प्रकाश ज्ञानी, डॉ. एजाज हुसैन, चौपारण अस्पताल के प्रभारी डॉ भुनेश्वर प्रसाद, बरकट्ठा के प्रभारी डॉ. रजनीकांत, सदर के प्रभारी डॉ. एसके राजन, डॉ मो. जावेद अहमद, डॉक्टर ओम प्रकाश, बिष्णुगढ़ के डॉ. अरुण कुमार सिंह, सदर बीएम प्रमोद श्रीवास्तव, पदमा के डॉक्टर नीलू कुमारी, बरही बीपीएम नारायण राम, एसटीटी टुकलाल प्रसाद, बरकट्ठा के लेखापाल भावेश कुमार सिंह, चुरचू के बीएएम गौतम कुमार, चौपारण के कौशल कुमार, बरकट्ठा के बीपीएम नवीन कुमार, केरेडारी के राजीव रंजन, केरेडारी एमओ सुधीर कुमार रंजन, सीएचसी इचाक के बीएम रविद्र कुमार सिंह आदि बैठक में शामिल हुए। उक्त बैठक के बाद सिविल सर्जन ने बरही अनुमंडलीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस संबंध में भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित बरही के चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को दिया।

chat bot
आपका साथी