बोंगा शिविर में ग्रामीणों ने किया हंगामा

आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हंगामा विभिन्न मांगों को लेकर जताया विरो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:49 PM (IST)
बोंगा शिविर में ग्रामीणों ने किया हंगामा
बोंगा शिविर में ग्रामीणों ने किया हंगामा

आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हंगामा

विभिन्न मांगों को लेकर जताया विरोध, कहा नहीं मिल रहा है लाभ

संसू, इचाक(हजारीबाग) : समस्याओं के ऑन द स्पॉट निष्पादन की मांग को लेकर सोमवार को बोंगा पंचायत के ग्रामीणों ने आपकी सरकार आपका अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम बोंगा को जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के कारण सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम बोंगा में पूरी तरह विफल हो गया। ग्रामीण ने पदाधिकारियों के समक्ष यह कहते हुए उलझ पड़े की कार्यक्रम साड़ी धोती, कंबल वितरण का नहीं बल्कि गरीबों के जन समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन के लिए है। कई बुजुर्ग यह कहते रहे कि लाभुकों को चार पांच साल पूर्व ग्रामीणों द्वारा दिया गया विधवा, विकलांग, दिव्यांग, दाखिल खारिज, राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं केसीसी आदि से संबंधित आवेदन का निष्पादन अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में कार्यक्रम दौरान प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन करते हुए त्रुटिपूर्ण आवेदनों को रद्द किया जाए। कार्यक्रम के दौरान मुखिया और बीडीओ के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। मौके पर पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, उप मुखिया मुनिया देवी, पूर्व पंचायत समिति उमेश प्रसाद मेहता, वार्ड सदस्य दिलीप कुमार मेहता, समाजसेवी बालेश्वर प्रसाद मेहता, मुरली प्रसाद मेहता, राजू मेहता, अशोक प्रसाद मेहता, कमल प्रजापति, मिथिलेश कुमार ,देवधारी राणा, मंटु प्रसाद मेहता, अशोक राम, सुखदेव महतो, वकील प्रसाद मेहता, कृष्णा प्रसाद, गोविद प्रसाद मेहता, सुरेश प्रसाद मेहता, तेजनारायण प्रसाद मेहता आदि मौजूद थें। जबकि प्रमुख सरिता देवी कार्यक्रम स्थल से उठकर अपने वाहन में बैठ गई। पूर्व विधायक प्रतिनिधि रंजीत कुमार मेहता के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण वापस लौटे जिसके बाद कार्यक्रम की खानापूर्ति सम्भव हो सकी।

chat bot
आपका साथी