मेडिकल कॉलेज में दाखिले की बढ़ी आस

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जगी उम्मीद हो चुका है निरीक्षण संवाद सहयोगी हजारीबाग शेख भि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:46 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज में दाखिले की बढ़ी आस
मेडिकल कॉलेज में दाखिले की बढ़ी आस

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जगी उम्मीद, हो चुका है निरीक्षण

संवाद सहयोगी हजारीबाग : शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नए बैच में दाखिले को लेकर अब भी नेशनल मेडिकल कमीशन की अनुमति का इंतजार है। नीट की परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों के काउंसेलिग पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लगाई रोक के कारण अब भी नामांकन की आस बनी हुई है। हालांकि एक साथ प्रारंभ हुए तीन मेडिकल कॉलेजों में दुमका मेडिकल कॉलेजों को दाखिले की अनुमति के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया था। हालांकि विगत 29-30 अक्टूबर को एनएमसी की टीम ने एक माह के अंतराल पर दूसरी बार मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण कर एनएमसी को रिपोर्ट भेजी गई थी । इसके बाद से लोगों में नामांकन की अनुमति मिलने की आस जग गई है। बतातें चलें कि नए बैच में नामांकन को लेकर राज्य तीनों नए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से शपथ पत्र समर्पित करने का निर्देश एएनएमसी की ओर से दिया गया था। इस आलोक में जहां हजारीबाग मेडिकल कालेज की जांच एनएमसी की टीम के द्वारा दो बार किया गया, वहीं पलामू की जांच एक बार और दुमका मेडिकल कॉलेज को बिना जांच के सिर्फ शपथ पत्र के आधार पर ही नामांकन की अनुमति दे दी गई। इसके बाद ही एनएमसी की कार्रवाई पर सवाल खडे किए जा रहे हैं। लोग इस बात को समझ नहीं पा रहे है कि आखिर एक कॉलेज को सिर्फ शपथ पत्र के बदौलत ही कैसे अनुमति मिल गई। जहां तक रही हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की बात तो इस कॉलेज की जांच में फैक्लटी की कमी को छोड़कर अन्य कमियां नहीं पाई गई। एनएमसी की पूर्व जांच में जिन बिदुओं पर सवाल उठाए गए थे, उनको काफी हद तक हल कर लिया गया था। सिर्फ यहां फैकल्टी में तीन विभागों के अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर के बजाए एसोसिएट प्रोफेसर कार्यरत हैं। वहीं सीनियर रेजिडेंट की भी करीब 47 प्रतिशत कमी पाई गई थी। बतातें चले कि फैकल्टी की नियुक्ति राज्य सरकार के स्तर से की जाती है।

पक्ष नामांकन की अनुमति को लेकर अभी कुछ भी कह पाना सही नहीं होगा। हमने अपना कार्य किया है। इंतजार के सिवा अब हमारे पास दूसरा रास्ता नहीं है।

- डा. प्रो. एसके सिह , प्राचार्य मेडिकल कालेज।

chat bot
आपका साथी