शिविर में आएं 635 आवेदन, 170 का निष्पादन

कोनरा में लगा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग)

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:53 PM (IST)
शिविर में आएं 635 आवेदन, 170 का निष्पादन
शिविर में आएं 635 आवेदन, 170 का निष्पादन

कोनरा में लगा आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार शिविर

संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग) : बरही प्रशासन की ओर से शनिवार को 'आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन कोनरा पंचायत में किया गया। शिविर में एसडीओ पूनम कुजूर, प्रमुख मंजू देवी, बीडीओ सह सीओ अरविद देवाशीष टोप्पो, विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, झामुमो के केंद्रीय सदस्य विनोद विश्वकर्मा, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर निजामुद्दीन अंसारी, जिप सदस्य संतोष रविदास, मुखिया मो. ताजुद्दीन, पंसस प्रमोद विश्वकर्मा व रसीदा खातून आदि प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व अन्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में आने वाले लोगों की समस्याएं, योजना का लाभ, योजना की जानकारी के लिए विभिन्न विभाग के कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारी स्टॉल लगाकर उपस्थित रहे। शिविर में 635 आवेदन आए। जिसमें 170 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं 454 आवेदन पेंडिग रहा व 11 आवेदन रिजेक्ट भी हुए। पेंडिग सभी आवेदनों को अतिशीघ्र नियमानुसार निष्पादित करने की बात की गई। इस दौरान बीडीओ अरविद देवाशीष टोप्पो, एमओ आजाद सिंह, बीसीओ संजय यादव के देख रेख में अतिथियों के द्वारा कई लाभुकों के बीच धोती साड़ी का भी वितरण किया गया। वहीं डॉ. मनितोष कुमार के देखरेख में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में 65 लोगों को कोविड बचाव का वैक्सीन दिया गया व 9 लोगों का स्वास्थ्य जांच की गई। वहीं शिविर में मशीन खराब रहने की वजह से आधार कार्ड से संबंधित कार्य बाधित रहा है। आधार कार्ड से संबंधित कार्य करवाने पहुंचे ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी।

chat bot
आपका साथी