तालाब से शव मिलने के मामले में हत्या की प्राथमिकी

होमगार्ड चौक स्थित है तालाब में तैरता मिला था क्रिस्टोफर का शव नर्सरी संचालक वीरेंद्र के खिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:32 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:32 PM (IST)
तालाब से शव मिलने के मामले में हत्या की प्राथमिकी
तालाब से शव मिलने के मामले में हत्या की प्राथमिकी

होमगार्ड चौक स्थित है तालाब में तैरता मिला था क्रिस्टोफर का शव

नर्सरी संचालक वीरेंद्र के खिलाफ मृतक के बेटे ने दर्ज कराई प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : होमगार्ड चौक स्थित एक नर्सरी में मिले 65 वर्षीय क्रिस्टोफर लकड़ा के शव मामले में कोर्रा थाने में मृतक के बेटे ने नर्सरी संचालक बीरेंद्र मेहता पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीरेंद्र मेहता लकड़ा की जमीन पर नर्सरी संचालित करते थे। शुक्रवार को लकड़ा का शव उन्हीं द्वारा बनाए गए तालाब में मिला था। जांच में उनकी स्कूटी भी तालाब से ही मिट्टी में सना मिला था। प्रथम ²ष्टया शराब के नशे में तालाब में गिर जाने का मामला समझा जा रहा था। परंतु मृतक के बेटे ने हत्या का आवेदन देकर मामला को संदिग्ध बना दिया। आवेदन में चार दिन पूर्व पिता से जमीन की कागज को लेकर विवाद होने की बात कहीं गई है।

--------------------------

पोस्टमार्टम रिपोर्ट करेगा खुलासा हत्या या दुर्घटना का शिकार

बताया जाता है कि क्रिस्टोफर लकड़ा देर शाम प्रत्येक दिन नर्सरी में रहते थे। वह शराब के भी आदी थे और नर्सरी में हीं शराब पीने के बाद घर जाते थे। घटना की पूर्व रात भी वे शराब नर्सरी में हीं बैठकर पी थी। इसके बाद वह कब वाहन समेत पानी में गिर पड़े इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई। बात में सुबह तालाब में शव तैरता देख नर्सरी में रहने वाले स्टॉप के बीच हड़कंप मच गया। आनन फानन में कोर्रा थाना को सूचना देकर अन्य की मदद से शव को और पानी में गिरा स्कूटी बाहर निकाला गया।

chat bot
आपका साथी