प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र खुले

नौनिहालों को सेविकाओं ने बैलून देकर किया स्वागत दिखी खुशी कोरोना के कारण डेढ़ वर्षो से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 09:20 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 09:20 PM (IST)
प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र खुले
प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र खुले

नौनिहालों को सेविकाओं ने बैलून देकर किया स्वागत, दिखी खुशी

कोरोना के कारण डेढ़ वर्षो से बंद थे जिले के आगंनबाड़ी केंद्र

संवाद सूत्र कटकमसांडी (हजारीबाग) कटकमसांडी व कटकमदाग प्रखंड में तकरीबन डेढ़ वर्ष बाद बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र खुला। मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचे नौनिहालों को सेविका-सहायिकाओं द्वारा फूल व बैलून देकर स्वागत किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के अगल-बगल की साफ-सफाई के साथ साथ केंद्र में उपलब्ध सारे बर्तनों की साफ सफाई की गई। वहीं सेविका और सहायिकाओं द्वारा स्कूली पूर्व शिक्षा में नामांकित (षोषण ट्रेकर एप पर नामांकित) बच्चों के घर-घर जाकर बच्चों के साथ साथ अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्र खुलने की जानकारी दी गई वो बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने के लिए प्रेरित की गई। बता दें कि बच्चे लगभग डेढ़-दो साल बाद आंगनबाड़ी केंद्र पर पहले की भांति स्कूली पूर्व शिक्षा प्राप्त करने आ रहें है। इसलिए सभी केंद्र पर बच्चों का आरती दिखाकर, फूल बरसा कर व बच्चों को एक- एक बैलून देकर भव्य तरीके से स्वागत किया गया और आगे भी किए जाने की जानकारी दी गई है। सीडीपीओ अर्चना एक्का ने बताया कि केंद्र खुलने के पहले दिन पोषण पिकनिक के रूप में मनाया जाता तो बहुत ही अच्छा होता। विभाग द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस भी मनाया जाना सुनिश्चित की गई है। साथ ही साथ केंद्र में पहले दिन की सारे गतिविधियों का फोटो हर एक केंद्र का अपने वाट्सएप पर मंगाना सुनिश्चित किया गया है। यह भी बताया गया है कि जिस केंद्र का केंद्र संचालन से संबंधित फोटो नहीं आएगा तो यह साफ तौर पर समझा जाएगा कि सेविका व सहायिका द्वारा विभाग के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया।

chat bot
आपका साथी