जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाती हैं योजनाएं : अंबा

बाटम शिविर पीएम आवास व विस्थापन से संबंधित मिले सैकड़ों आवेदन पांडू पंचायत में सरकार आपक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 08:44 PM (IST)
जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाती हैं योजनाएं : अंबा
जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाती हैं योजनाएं : अंबा

बाटम

शिविर पीएम आवास व विस्थापन से संबंधित मिले सैकड़ों आवेदन

पांडू पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगा शिविर

संवाद सूत्र केरेडारी ( हजारीबाग ) राज्य सरकार के कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार के तहत गुरुवार को प्रखंड के पंचायत पांडु में शिविर लगाया गया। इसमें पीएम आवास और विस्थापन से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए। पंचायत के करीब आधा दर्जन गांवों से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद भी पहुंची। ग्रामीणों के संबोधन में माना कि अभी भी क्षेत्र के गरीब व असहायों को पीएम आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन समेत कई महत्वाकांक्षी योजनाएं जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पाती। इसलिए जनता दरबार में आपकी बातों व समस्याओं के निष्पादन कर लिए ओर प्रखण्ड स्तरीय विभागीय महकमा आपके द्वार पहुंचा है। आप बारी- बारी से अपना काम करवाएं। विस्थापन के सवाल पर कहा कि हमारी लड़ाई एनटीपीसी व उसके कंपनी से नहीं है। बल्कि अपने घरों में छुपे कंपनी के दलालों से है। कंपनी के ऐसे बिचौलिए व दलालों से सावधान रहे। मैं चौबीस घंटे आपके साथ खड़ी हूं। जब आप मुझे बुलाएंगे उसी वक्त पहुंच जाऊंगी। जबकि इससे पूर्व जिला वरीय पदाधिकारी प्रदीप तिग्गा, प्रमुख नीतू कुमारी, बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा, सीओ राकेश तिवारी, मुखिया राकेश रंजन दुबे, पंसस रामस्वरूप ओझा, बीइइओ चंद्रशेखर भारती, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी रवि राजा, बीएओ अनुज कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुखिया के हाथों सखी मंडल के सदस्यों के बीच लाखों रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया। वृद्धों को कंबल, स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री, जाति, आवसीय, आय, आधार, मनरेगा, जॉब कार्ड , बैंक, मत्स्य विभाग, ई श्रम कार्ड, आंगनबाड़ी समेत तकरीबन सभी विभागों के स्टॉल लगाए गये थे। जबकि पांडु उर्दू विद्यालय का मामला भी ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष रखा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, मीडिया प्रभारी मनोज सिंह, मो रब्बानी, मो शमीम मियां, रामकुमार दुबे, समेत स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी