एचएमसीएच की कुव्यवस्था पर विधायक हुए मुखर

आपत्तियों के शीघ्र निराकरण का अधीक्षक ने दिया आशवासन अस्पताल में व्याप्त समस्याओं से अवगत कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 09:09 PM (IST)
एचएमसीएच की कुव्यवस्था पर विधायक हुए मुखर
एचएमसीएच की कुव्यवस्था पर विधायक हुए मुखर

आपत्तियों के शीघ्र निराकरण का अधीक्षक ने दिया आशवासन

अस्पताल में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए ठीक करने को कहा

जासं, हजारीबाग : शेख भिखारी मेडिकल कालेज अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था को को लेकर सदर विधायक मनीष जायसवाल मुखर हुए हैं। इस संबंध में गुरूवार को विधायक ने मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षक व उपाधीक्षक से मुलाकात कर कुव्यवस्था की बात रखी। अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार के कार्यालय कक्ष में उनसे और उपाधीक्षक डॉ.एके. सिंह से सदर विधायक अस्पताल परिसर के आपातकालीन सेवाओं से संबंधित प्रसूति कक्ष सह वार्ड और ट्रामा सेंटर जैसे संवेदनशील जगहों पर रात्रि में बिजली के अभाव में अंधकारमय रहने, बिना कारण के लगातार मरीजों को यहां से रिम्स रेफर करने, रात्रि में जांच घर का कार्य पूर्णत: बाधित रहने, ड्यूटी आवर में चिकित्सकों के फरार रहने और उनकी मनमानी होने, लेबर वार्ड में मरीज के पुरुष परिजनों का जमावड़ा लगे रहने, अस्पताल परिसर में दलालों का पुन: सक्रियता बढ़ने, मुर्दा घर की चाबी अस्पताल प्रबंधन के पास नहीं रहने, मुर्दा घर का मॉर्चुरी चालू नहीं होने, ऑर्थोपेडिक और लेबर रूम में चिकित्सकों की मनमानी के ़खलिाफ़ मुखरता से अपनी बात रखते हुए प्रबंधन द्वारा इस पर तत्काल जनहित और मरीजों के हित में सुधार करने की मांग की। विधायक मनीष जायसवाल के उठाए गए सवालों पर एचएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार ने उन्हें जल्द अस्पताल की व्यवस्था में बदलाव लाने का आश्वासन दिया। बेवजह के महिला वार्ड में पुरुषों के भीड़ को रोकने के लिए यहां तैनात पुलिस पिकेट के जवानों को सक्रिय और गतिशील करने के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों से बात की जाएगी। मुर्दा घर एक चाबी अस्पताल प्रबंधन के पास ट्रॉमा सेंटर में रहेगी और यहां रखे गए मॉर्चुरी को भी जल्द चालू किया जाएगा। विधायक के साथ विशेषरूप से उनके मीडिया प्रतिनिधि सह अस्पताल का कार्य देखने वाले रंजन चौधरी भी साथ रहे।

chat bot
आपका साथी