बीएसएफ कैंप में दीपावली मेले की तैयारी तेज

बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल की 1967 में हुई थी स्थापना मेले में आम लोगों को भी मिलेगा प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:24 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:24 PM (IST)
बीएसएफ कैंप में  दीपावली मेले की तैयारी तेज
बीएसएफ कैंप में दीपावली मेले की तैयारी तेज

बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल की 1967 में हुई थी स्थापना

मेले में आम लोगों को भी मिलेगा प्रवेश, देख सकेंगे अंदर का दृश्य

संस, हजारीबाग : सीमा पर दुश्मनों से देश की रक्षा करने वाले बीएसएफ जवान विश्वभर में अपने कुशल प्रशिक्षण के लिए प्रसिद्ध बीएसएफ मेरु प्रशिक्षण केंद्र और स्कूल में तैयार किए जाते है। प्रशिक्षण केंद्र मेरु केवल सीमा पर दुश्मनों से दो दो हाथ करने के लिए जवान हीं नहीं तैयार करते बल्कि अपने पोषक क्षेत्र में विभिन्न सामुदायिक कार्यक्रम के माध्यम से भी र जन सेवा का कार्य भी करती है। इसी जन सेवा को सार्वजनिक रुप से और भी प्रगाढ़ करने के लिए दीपावली पर बीएसएफ ने आम जनों के लिए अपने द्वार खोल दिए है। 1966 में पीटीसी हजारीबाग में प्रारंभ होने वाली बीएसएफ मेरु के लिए यह पहला मौका होगा जब सार्वजनिक समारोह का आयोजन कर एक साथ मंच साक्षा करेंगे, खेलों का आयोजन होगा और हथियारों की प्रदर्शनी के साथ साथ बीएसएफ के गतिविधियों से आम लोग रुबरु भी होंगे। यह सब संभव होगा दीपावली की पूर्व दो नवंबर को आयोजित दीपावली मेला में, जहां बीएसएफ ने आमजनों को आमंत्रित किया है।

----------------------

विविध मनोरंजक खेलों का होगा आयोजन, व्यंजन स्टॉल और कैंटीन में कर सकेंगे खरीदारी

बीएसएफ में वर्ष भर प्रशिक्षण होते है। देश भर से यहां कैडेट आते है और उन्हें तपाकर बीएसएफ कमाडों से लेकर देश भक्त बनाकर सीमा पर भेजती है। इन जवानों को उनकी पंसद के अनुसार सुविधा भी दी जाती है। दीपावली मेला में आम जनों को भी बीएसएफ से रुबरु होने का मौका मिलेगा। हथियारों के प्रदर्शनी देखेंगे, जवानों के साथ रोचक खेल में हिस्सा ले पाएंगे और एक ही स्थान पर देश के प्रसिद्ध विभिन्न प्रांतों के पकवान का भी आनंद ले पाएंगे। बीएसएफ की ओर से मेला को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। व्हाटसप नंबर के माध्यम से लोगों को मेला में स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। सपरिवार आने का निमंत्रण भी दिया जा रहा है। बताया कि मेले में आने वाले लोग कैंटीन में खरीदारी भी कर पाएंगे। प्रशिक्षण केंद्र में जवानों का प्रशिक्षण भी देखने को मौका मिलेगा।

----------------------------

chat bot
आपका साथी