आजादी के अमृत महोत्सव पर जागरुकता शिविर

फोटो - 23 डीवीसी ने कटकमसांडी के ग्राम डांटो कलां और डांटो खुर्द में किया कार्यक्रम जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:33 PM (IST)
आजादी के अमृत महोत्सव पर जागरुकता शिविर
आजादी के अमृत महोत्सव पर जागरुकता शिविर

फोटो - 23

डीवीसी ने कटकमसांडी के ग्राम डांटो कलां और डांटो खुर्द में किया कार्यक्रम

जासं, हजारीबाग : दामोदर घाटी निगम के हजारीबाग परियोजना द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान कटकमसांडी प्रखण्ड में आदिवासी बहुल गांव ग्राम डांटो कला और डांटो खुर्द में सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दामोदर घाटी निगम द्वारा ग्रामीणों का स्वागत किया गया और दामोदर घाटी निगम की ओर से गए अभियंता सपन कुमार भद्र, सर्वेयर श्रीराम प्रसाद और संदीप पाल ने ग्रामीणों को दामोदर घाटी निगम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। श्री श्रीराम प्रसाद जी ने ग्रामीणों को कहा कि इस सुदूर गांव में जो कि आदिवासी बहुल गांव है यहां पर दामोदर घाटी निगम ने आप सब को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चेक डैम का निर्माण किया है आसपास के तालाबों का जीर्णोद्धार किया जिससे कि आप सभी को साल भर पानी मुहैया होता रहे । इस पानी के चलते ना केवल आप लोग हरी-भरी सब्जी को उपजाएंगे वरन इस सब्जी और खेती से आपसभी अपना भरण-पोषण भली-भांति कर सकेंगे। मौके पर गांव के मुखिया सुंदर मुंडा, संदीप पाल ने भी संबोधित किया। दूसरा कार्यक्रम ग्रामीणों के बीच में सतर्कता जागरूकता सप्ताह जोकि दामोदर घाटी निगम के द्वारा मनाया जा रहा है 26 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच केंद्रीय सतर्कता आयोग ने दामोदर घाटी निगम को हजारीबाग जिले के लिए नोडल आफिसर नियुक्त किया है। ग्रामीणों के बीच में राहुल रंजन ने कहा कि जहां कहीं आपको भ्रष्टाचार या कार्य में कमी नजर आती है आप निश्चित रूप से उसकी सूचना संबंधित अधिकारी को, अपने मुखिया को, अपने पंचायत प्रमुख को देने की कृपा करें। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अनसुईया एक्काओ, सुनीता टोप्पो, प्रियंका हेम्ब्ररम, ओलंसिया एक्का, अरुण एक्कार, माइकल रूण्डाह, सुशील लकड़ा, संदीप लकड़ा, पास्क्ल रूण्डार आदि ग्रामीणों ने मुख्यरूप रूप से भागीदारी निभाई ।

chat bot
आपका साथी