दसवीं का छात्र ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

डीएवी स्कूल का छात्र था अंकित कुमार सोनी प्रेम नगर की घटना आत्महत्या की घटना से परिजन और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:29 PM (IST)
दसवीं का छात्र ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
दसवीं का छात्र ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

डीएवी स्कूल का छात्र था अंकित कुमार सोनी, प्रेम नगर की घटना

आत्महत्या की घटना से परिजन और शिक्षक हैं हतप्रभ

संवाद सूत्र चरही( हजारीबाग):- चरही थाना क्षेत्र के प्रेमनगर, तापिन डीएवी स्कूल का छात्र 15 वर्षीय अंकित कुमार सैनी पिता अमरेंद्र भगत ने मंगलवार की रात फंखे में फंदा डालकर अपनी जिदगी समाप्त कर ली। घटना थाना क्षेत्र के प्रेमनगर कॉलोनी के क्वार्टर ब्लॉक तीन में हुई है। डीएवी तापिन के दसवीं क्लास का मेधावी छात्र के इस तरह की घटना से परिजनों, स्कूल प्रबंधन, स्कूली छात्र-छात्राओं कॉलोनीवासियों को सोचने पर विवश कर दिया है। मृतक अंकित चार वर्ष से ही अपने नाना -नानी के पास रहकर डीएवी स्कूल में पढ़ रहा था। अंकित की नानी ने बताया कि रात में खाना खाकर ग्यारह बजे तक हमसबों के साथ अच्छी तरह बातचीत किया है। अंकित का मामा अमित कुमार रात्रि ड्यूटी करने गए हुए थे। अंकित बाहर कमरे में सोया हुआ था। सुबह उठने पर देखा कि वह पंखे में फंदा डालकर झूला हुआ था। चरही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। कमरे से किसी तरह की सुसाइड नोट जैसे कुछ बरामद भी नही हुआ। छात्र द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने का क्या कारण हो सकता है, पुलिस की जांच से ही सामने आ सकेगा। 10 वीं का ऑनलाइन टेस्ट खत्म होने के बाद वह स्कूल भी नही गया था। मृतक की नानी और डीएवी स्कूल के बच्चों के कई अभिभावकों ने बताया कि फीस को लेकर स्कूल से हमेशा परेशान किया जाता है। जबतक फीस जमा नहीं हो जाता तब तक ऑनलाइन टेस्ट के लिए लिक तक नही भेजा जाता था। अभिभावक के साथ बच्चे भी तनाव में रहते हैं। अंकित के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ कि इसने इतनी बड़ी कदम उठा ली। मृतक के क्वार्टर के नजदीक डीएवी स्कूल जाकर स्कूल प्रबंधन से भी जानकारी ली गई। इस घटना को सुनकर स्कूल में छात्र -अभिभावक शोक जताते हुए स्कूल में एक दिन की छुट्टी दे दी गई। स्कूल प्राचार्या डॉ रानी जायसवाल और क्लास टीचर आर के पात्रा ने बताया कि छात्र द्वारा उठाए गए इस कदम से हमलोग काफी आहत हैं। फीस जैसे मामले पर बताया कि उसका फीस समय से जमा होते रहा है। क्लास टीचर ने बताया कि अंकित पढ़ाई में सामान्य छात्र था।

chat bot
आपका साथी