वॉलीबाल प्रतियोगिता का विजेता बना देवांगना

सदर प्रखंड के डंडई खुर्द में हो रही थी वालीबाल प्रतियोगिता भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने किया म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:12 PM (IST)
वॉलीबाल प्रतियोगिता का विजेता बना देवांगना
वॉलीबाल प्रतियोगिता का विजेता बना देवांगना

सदर प्रखंड के डंडई खुर्द में हो रही थी वालीबाल प्रतियोगिता

भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने किया मैच का उद्घाटन

संस, हजारीबाग : सदर प्रखंड डंडई खुर्द शिव मंदिर बगीचा मैदान में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता देवांगना बना है। हुरहुरु को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टीम के साथ वॉलीबाल भी खेला। संबोधित करते हुए कहा कि यूं तो हजारीबाग क्षेत्र में फुटबॉल का जबरदस्त क्रेज हैं लेकिन यहां वॉलीबाल सहित अन्य खेलों के विकास के लिए भी प्रयास जारी है। डंडई खुर्द आयोजन समिति के प्रयास की सराहना की। कहा कि भविष्य में इस वॉलीबाल प्रतियोगिता को भव्य स्वरूप दिया जाएगा और इसके पुरस्कार राशि को भी बढ़ाया जाएगा। इसमें मैं व्यक्तिगत रूप से सहयोग करूंगा । इससे पूर्व समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आयोजन समिति, खिलाड़ी और ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर, अंग - वस्त्र ओढ़ाकर भव्य स्वागत व सम्मान किया। फाइनल मैच से पूर्व सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। पहला मैच हुरहुरु और बहेरी और दूसरा डंडई बनाम देवांगना चौक के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका सोनू ने और उद्घोषक की भूमिका देवनारायण प्रसाद ने निभाई। सफल आयोजन में अध्यक्ष गोलू सिंह, उपाध्याय अमर सिंह, सचिव छोटन साव, उपसचिव धीरज कुमार, कोषाध्यक्ष शक्ति सिंह, उप कोषाध्यक्ष अभिषेक सिंह, सहयोगकर्ता आनंद सिंह, शिवम, रोनी, लोकेश, गुलशन,विवेक, गोलू, आनंद, आर्यन, विकास, सत्यम, उज्वल, अरनव, लकी का सराहनीय योगदान रहा । मौके पर अमनारी मुखिया अनूप कुमार, विशाल वाल्मीकि, विजय कुमार, महेन्द्र राम बिहारी, महेश प्रसाद, जितेंद्र कुमार साहू, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह, जय प्रकाश सिंह, राजेश शर्मा, विजय सिंह, देवेन्द्र प्रसाद, अमित कुमार सिंह, राजू राय, वकील सिंह, उपेन्द्र राम, विकास कुमार, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे

chat bot
आपका साथी