विभिन्न मांगों को लेकर अभाविप ने धरना

बाटम कैंपस का लोगो 25 प्रतिशत सीट बढ़ाने की कर रहे मांग चांसलर पोर्टल से नामांकन भी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:06 PM (IST)
विभिन्न मांगों को लेकर अभाविप ने धरना
विभिन्न मांगों को लेकर अभाविप ने धरना

बाटम

कैंपस का लोगो

25 प्रतिशत सीट बढ़ाने की कर रहे मांग, चांसलर पोर्टल से नामांकन भी जता रहे एतराज संवाद सहयोगी, हजारीबाग : विभिन्न मांगों को लेकर विभावि में बुधवार को छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धरना देकर विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातक में 25 प्रतिशत सीट बढ़ाने की मांग की है। दर्जनों की संख्या में पहुंचे अभाविप व उनके छात्र नेताओं ने कुलपति प्रतिक्षा कक्ष से समक्ष धरना दिया। सुरक्षा कारणों से उन्हें कुलपति सचिवालय में प्रवेश नहीं मिला। धरना दे रहे छात्रों से कुलपति डा. मुकुल नारायण देव ने प्रतिक्षाकक्ष में आकर बातचीत की और छात्रहीत में कदम उठाने की बात कहीं। कहा कि उनका भी प्रयास है कि छात्र शिक्षा ग्रहण करे और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विभावि उपलब्ध कराए। परिषद कार्यकर्ता विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी कुलपति को सौंपा। बताया कि सीटें निर्धारित और कम होने के कारण विद्यार्थियों को स्नातक में नामांकन नहीं मिल पा रहा है। उनके इच्छानुसार विषय नहीं मिल पा रहा है। थकहार कर उन्हें निजी महाविद्यालयों का रुख करना पड़ रहा है और वहां उनका दोहन हो रहा है। बताया कि चांसलर पोर्टल भी छात्रों का दोहन हीं कर रही है। ऐसे में छात्रों के समझ विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना संख्या सीपी 2021-24/013 के पर चर्चा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय अंगीभूत में चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन हेतु पुन: आवेदन मांगा गया है । जबकि पूर्व में ही इन महाविद्यालयों में विद्यार्थियों का नामांकन हेतु लंबी कतार है । इस कारण विद्यार्थियों में काफी आक्रोश है, वैसे विद्यार्थी द्वितीय व तृतीय मेघा सूची में आ चुका है परंतु किसी कारणवश नामांकन नहीं करवा पाए हैं उनका फिर से आवेदन मांगा गया है, जो न्याय संगत नहीं हैं, चांसलर पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का आर्थिक दोहन क्या जा रहा है जिसका अभाविप कड़ा विरोध करती है । चेतावनी देते हुए कहा कि समस्याओं को जल्द निराकरण करने की मांग विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय से अभावपि करती है। विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा इन सभी मांगों को अविलंब पूरी की जाए अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को बाध्य होगी। मौके पर प्रदेश सह मंत्री नवलेश सिंह, विभाग संयोजक दीपक मेहता, जिला संयोजक दीपक देवराज, नगर मंत्री मनदीप यादव, रितेश यादव, प्रिस सिन्हा, मिलन मुण्डा, साकेत सिंह, वशिष्ठ राज ,बाबूलाल मेहता,हिमांशु सिंह,अभिषेक सिंह, रोहित सिंह, अमन कुमार,सतीष कुमार, रंजीत यादव ,राहुल राय,राहुल मिश्रा, शुभम आर्या,गौतम यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी