ओबीसी को उचित आरक्षण दिलाने का लें संकल्प : आलमगीर

फोटो - 23 जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण मिलना चाहिए अंबा प्रसाद बड़कागांव में ओबीसी आरक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:32 PM (IST)
ओबीसी को उचित आरक्षण दिलाने का लें संकल्प : आलमगीर
ओबीसी को उचित आरक्षण दिलाने का लें संकल्प : आलमगीर

फोटो - 23

जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण मिलना चाहिए : अंबा प्रसाद

बड़कागांव में ओबीसी आरक्षण व जातीय जनगणना को ले महासम्मेलन

संस, बड़कागांव (हजारीबाग) : ओबीसी समुदाय को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने तथा जातीय जनगणना की मांग को लेकर बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल मैदान में सोमवार को महासम्मेलन का आयोजन किया गया। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम एवं विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुए। अपने संबोधन में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सभी लोगों को आगे बढ़कर ओबीसी समुदाय को उचित आरक्षण दिलाने के लिए संकल्प लेना होगा। विधानसभा में अंबा प्रसाद ने लगातार ओबीसी जाति को उचित आरक्षण दिलाने की मांग उठाई है। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल में हमारी सरकार ने सबसे कठिन काम मजदूरों को सकुशल अपने घर तक पहुंचाने का काम बहुत बेहतरी से किया। मंत्री आलमगीर आलम ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं पूर्व विधायक निर्मला देवी के मामले में कहा की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा निर्दोष योगेंद्र साव एवं निर्मला देवी को फंसाने का कार्य किया। उन्होंने जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार जल्द ही ओबीसी समुदाय को उनके जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिलाने का कार्य करेगी। भाजपा के पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा आंकड़े छुपाए गए जिस कारण आज ओबीसी समुदाय को उचित आरक्षण नहीं मिल पा रहा है। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि राज्य में ओबीसी की जनसंख्या 50 प्रतिशत से भी अधिक है परंतु ओबीसी समुदाय को मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है जो कि अन्य राज्यों की तुलना में भी काफी कम है। ओबीसी समुदाय में 152 से भी अधिक जाति शामिल है इसलिए ओबीसी समुदाय को हक एवं अधिकार प्राप्त हो इसके लिए जातीय जनगणना की मांग कर रही हूं। झारखंड अलग होने के बाद पिछड़े वर्ग के लोगो के साथ काफी अन्याय हुआ है। क्षेत्र में गैरमजरूआ भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिलने पर भी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए एवं विस्थापितों की समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने हेतु पहल करने की बात कही। 7

chat bot
आपका साथी