कुड़कपनियां ने 2-1 से जीता फाइनल मुकाबला

विष्णुगढ़ में चल रहे फुटबाल टूर्नामेट में खेला गया फाइनल मैच स्ट्राइकर रोहित मुंडा ने ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:28 PM (IST)
कुड़कपनियां ने 2-1 से जीता फाइनल मुकाबला
कुड़कपनियां ने 2-1 से जीता फाइनल मुकाबला

विष्णुगढ़ में चल रहे फुटबाल टूर्नामेट में खेला गया फाइनल मैच

स्ट्राइकर रोहित मुंडा ने गोल दाग कर अपनी टीम को बराबरी लाया

संवाद सूत्र विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : विष्णुगढ़ में बीएफसी को 2-1 से हराकर कुड़कपनियां फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता। खेल शुरू होने के पहले हाफ तक में फाइनल मैच खेलने उतरी दोनों टीमों में किसी ने कोई गोल में करने सफल नहीं हुई। दूसरे हाफ के खेल शुरू होने के 10 वें मिनट में बीएफसी के स्ट्राइकर छोटू के पास पर लेफ्ट हाफ से खेल रहे सुखदेव टुडू ने गोल कर कुड़कपनिया से 1-0 से अपनी टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर कायम नहीं रही। इसके जवाब में कुडकपनिया की तरफ से खेल सुनील के पास पर स्ट्राइकर रोहित मुंडा ने गोल दाग कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। कुड़कपनियां के रोहित ने दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिलाने में सफल हो गए। बेहतर खेल प्रदर्शन करने को लेकर मैन आफ द मैच कुड़पनियां के रोहित एवं मैन आफ सीरीज बीएफसी के रोशन कुमार चुने गए। टूर्नामेंट के समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि बीडीओ संजय कुमार कोनगारी ने विजेता टीम को 20,000 रुपये एवं उपविजेता टीम को 15,000 रुपये के अलावा कप देकर पुरस्कृत किया। मौके पर मांडू विस सांसद प्रतिनिधि विपिन कुमार सिन्हा, गोविद शर्मा, निवर्तमान मुखिया, संजय प्रसाद, रविद्र कुमार बरनवाल, (दीपू भाई), सोबरन भगत, गंगियां देवी, निर्मल कुमार, जोधन प्रसाद, डोमन प्रसाद गुप्ता, हिरामन महतो, गौतम भारती, नवल किशोर वर्मा, राजेंद्र सिंह, प्रकाश पटेल, विनेाद कुमार सिंह, मनोज शीतल टूर्नामेंट के आयोजक बीएफसी के राजू रवानी, अवधेश सोनी, अशोक सोनी, भुवनेश्वर यादव,अनुप कसेरा, विक्रांत वर्मा, गौतम वर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी