सफल प्रतिभागी किए गए सम्मानित

बाटम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली पारनाला में संकुल स्तरीय आयोजन संस हजारीबाग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:20 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:20 PM (IST)
सफल प्रतिभागी किए गए सम्मानित
सफल प्रतिभागी किए गए सम्मानित

बाटम

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली पारनाला में संकुल स्तरीय आयोजन

संस, हजारीबाग : विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली में संकुल स्तरीय आचार्य पत्र वाचन प्रतियोगिता एवं संकुल के विद्यालयों के भैया-बहनों के बीच संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान संबंधित विद्यालय स्तरीय विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से लेकर तरुण वर्ग के भैया -बहनों ने भाग लिया । कार्यक्रम में संकुल के विद्यालयों से विद्यालय स्तर पर चयनित आचार्यों ने आचार्य भारतीय संस्कृति का पोषण कैसे बने विषय पर पीपीटी निर्माण कर पत्र वाचन किया। संकुल स्तरीय परीक्षा में संकुल के विद्यालयों के वर्ग सह शिशु वर्ग से तरुण वर्ग तक के भैया- बहन प्रतियोगिता में भाग लिए। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रो. जटाधर दुबे संकुल संयोजक ने संबोधित किया। कहा संस्कृति के पोषण के साथ-साथ उसका संरक्षण आवश्यक है । संस्कृति महोत्सव पर हो रहे प्रतियोगिताओं से भैया -बहनों का सर्वांगीण विकास संभव है । अपील किया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार शिक्षा प्राप्त करें एवं राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग करें। प्रस्तावना विद्यालय के शैक्षिक प्रमुख, अनिल कुमार ने प्रस्तुत किया। समारोह में ब्रजेश कुमार ब्रज, अरुण कुमार मिश्रा , पंकज कुमार जायसवाल डॉ अमिता कुमारी ,विभावि व संकुल से आए आचार्य बंधु -भगिनी एवं भैया -बहन उपस्थित थे। संचालन प्रदीप कुमार सिन्हा एवं धन्यवाद मनोज ने किया।

---------

संस्कृति महोत्सव में इन्हें मिला सम्मान

शिशु वर्ग कथा कथन में प्रथम कन्हैया झा, द्वितीय, प्रत्यक्ष कुमार सिन्हा, तृतीय अनमोल भारती । वहीं बाल वर्ग क्रमश,आदर्श कुमार साहू अनवेषा कुमारी , कुमकुम कुमारी को पुरस्कृत किया गया। किशोर वर्ग में सृष्टि कुमारी, तान्या सिन्हा, मुस्कान कुमारी, तरुण वर्ग रोहित रजक, सौरभ कुमार, केशव कुमार मिश्रा, प्रभात कुमार सिन्हा, संयक्ता कुमारी , राजीव रंजन शामिल है।

chat bot
आपका साथी