शीघ्र मिले कक्षा पांच तक ऑफलाइन पढ़ाई की अनुमति

बाटम निजी विद्यालय संघ ने बैठक कर बताया दर्द लिए कई अहम निर्णय संसू बरही (हजारीबाग) प्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:39 PM (IST)
शीघ्र मिले कक्षा पांच तक ऑफलाइन पढ़ाई की अनुमति
शीघ्र मिले कक्षा पांच तक ऑफलाइन पढ़ाई की अनुमति

बाटम

निजी विद्यालय संघ ने बैठक कर बताया दर्द, लिए कई अहम निर्णय

संसू बरही (हजारीबाग) : प्रखंड स्थित एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में निजी विद्यालय संघ, बरही की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड के अध्यक्ष मिथिलेश यादव, सभापति संजय चंद्रवंशी व संचालन सुधीर चंद्रा के द्वारा किया गया। उक्त बैठक में हजारीबाग प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद भगत, उपाध्यक्ष छोटे लाल साव, सचिव प्रभु दयाल महतो, सह सचिव आमिर अल्ताफ एवं संगठन मंत्री मधुसूदन प्रसाद मेहता, बरही प्रखंड के अध्यक्ष मिथिलेश यादव, सचिव नीतेश कुमार, उप सचिव दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार दत्ता, मीडिया प्रभारी सुधीर चंद्रा, सह मीडिया प्रभारी वासुदेव कुमार एवं कोषाध्यक्ष राजेश केशरी आदि उपस्थित हुए। बैठक में निजी विद्यालय के संचालकों ने अपने दर्द को रखा। बैठक में कक्षा प्रथम से लेकर पांचवी तक की क्लासेज प्रारंभ करने, सरकार द्वारा लगाया गया आरटीई कानून को निरस्त करने, प्रखंड स्तर पर प्राइवेट स्कूल संगठन को मजबूत करने, बरही प्रखंड अंतर्गत जितने भी पंचायत हैं हर पंचायत स्तर पर संपूर्ण निजी विद्यालय संचालकों की बैठक करने, समय-समय पर संगठन के द्वारा तरह तरह के कार्यक्रम करवा कर बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। वहीं कहा गया कि यदि एक सप्ताह के अंदर कक्षा एक से पांचवीं तक की क्लासेस सरकार द्वारा प्रारंभ नहीं की गई, तो निजी विद्यालय संघ के द्वारा एक ज्ञापन बरही के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन निजी विद्यालय संघ बरही के सचिव नितेश कुमार ने किया। बैठक में विभिन्न विद्यालयों के संचालकों में शशि कुमार, रोहित सिंह, जय नारायण महतो, अंशु सिंह, विजय कुमार यादव, संतोष कुमार, कामेश्वर कुमार, सकलदेव यादव, मो. अख्तर अली, रोशन कुमार सिंह, अजय कुमार, अवधेश कुमार राणा, अनुज प्रजापति, शिशिर कुमार, प्रमोद कुमार, रामसेवक यादव, कमलेश कुमार, गुलाब कुमार दास, सुधाकर यादव, संजय चंद्रवंशी, रामचंद्र यादव, रवि कुमार पासवान, नंदलाल पंडित, संदीप कुमार, रूपलाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी