विद्यालय को स्वच्छ और आकर्षक बनाएं : विधायक

परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय गौरियाकरमा में हुई समिति की बैठक स्कूल में बेहतर शिक्षा व्यव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:31 PM (IST)
विद्यालय को स्वच्छ और आकर्षक बनाएं : विधायक
विद्यालय को स्वच्छ और आकर्षक बनाएं : विधायक

परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय, गौरियाकरमा में हुई समिति की बैठक

स्कूल में बेहतर शिक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

संसू, बरही (हजारीबाग) : बरही प्रखंड अंतर्गत परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय, गौरियाकरमा में विद्यालय विकास समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने किया। बैठक के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र ठाकुर ने विद्यालय विकास कोष की जमा करीब 6 लाख की राशि से विद्यालय भवन की मरम्मति, दीवार व खिड़की -,दरवाजे का रंग रोगन कराने सहित विद्यालय के लिए अन्य आवश्यक सामग्री खरीदने का प्रस्ताव विधायक व उपस्थित सदस्यों के बीच रखा। इस प्रस्ताव को पारित करते हुए विधायक ने आश्वासन दिया कि इन कार्यों को पूरा करने में राशि अगर घटेगी तो विधायक फंड से राशि दिया जाएगा। संबोधन के दौरान विधायक ने कहा कि विद्यालय को इतना स्वच्छ और आकर्षक बनाएं कि बच्चे खुद ही विद्यालय में आने के लिए उत्साहित हों। बताया गया कि इस विद्यालय का विद्यार्थी रहे विजय कुमार आज सिविल जज हैं व डॉ प्रकाश राम प्रोफेसर पद पर हैं। विधायक ने यह भी कहा कि विद्यालय विकास समिति का गठन गुप्त तरीके से किया गया है, यह आरोप कुछ ग्रामीण लगा रहे हैं, इस बिदु पर जांच करने का आदेश उपस्थित प्रखंड शिक्षा बीईईओ नागेश्वर यादव को दिया गया। बैठक का संचालन शिक्षक बमबम कुमार ने किया। बैठक में विधायक के साथ कांग्रेस के जिला उपाध्याय डॉ निजामुद्दीन अंसारी, विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव के कुणाल कतरियार आदि भी शामिल हुए। बैठक में स्थानीय मुखिया मनोज कुमार, पंसस प्रतिनिधि अर्जुन यादव, सेराज अंसारी, हरिप्रसाद, कयूम अंसारी, प्रकाश विश्वकर्मा, विकास यादव, पवन सिंह,बसंत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी