तीर्थस्थलों का दर्शन कराएगा भारतीय रेल

लीड------- रांची से 12 दिसंबर को खुलेगी ट्रेन पहली बार झारखंड से शुरुआत आयोजन संवाद सह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:27 PM (IST)
तीर्थस्थलों का दर्शन कराएगा भारतीय रेल
तीर्थस्थलों का दर्शन कराएगा भारतीय रेल

लीड-------

रांची से 12 दिसंबर को खुलेगी ट्रेन, पहली बार झारखंड से शुरुआत आयोजन

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : विभिन्न राज्यों में स्पेशल ट्रेन के माध्यम से तीर्थ दर्शन करा रही भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन विभाग झारखंड के लोगों को भी तीर्थ यात्रा कराएगी। पहली यात्रा उतर भारत की होगी और आठ दिन व नौ रातों की इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथूरा, वृदावन और अयोध्या में प्रभू श्री राम का दर्शन करेंगे। 12 दिसंबर तीर्थ दर्शन के लिए यात्रा का समय निर्धारित किया गया है। रांची रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलेगी और 20 दिसंबर को यात्रा का समापन होगा। यह जानकारी प्रेसवार्ता का आयोजन कर भारतीय रेल कैंटरिग एंव टुरिज्म कारर्पोरेशन के राज्य पर्यवेक्षक मुकेश प्रसाद तथा एरिया मैनेजर जुबरार मिज ने दी। बताया कि देश भर में विभिन्न राज्यों में इसका आयोजन होता रहा है। झारखंड में तीर्थ दर्शन पहली बाहर हो रहा है। बताया कि पूरी तरह से सुरक्षित और कोविड के नियमों को ध्यान में रखकर यात्रा प्रारंभ की जा रही है। यात्रा के दौरान आवास से लेकर भोजन की व्यवस्था भारतीय रेलवे खानपान एवं टुरिज्म कार्पोरेशन द्वारा की की जाएंगी।

प्रति व्यक्ति 14175 एसी व 80505 रुपए स्लीपर का खर्च

श्री मुकेश ने बताया कि उतर भारत तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए भारतीय रेल खानपान टुरिज्म कार्पोरेशन द्वारा लाभ ना घाटा के तर्ज पर इस यात्रा का आयोजन कर रही है। 12 से 20 तक चलने वाली इस यात्रा में प्रति व्यक्ति एसी के लिए 14175 रुपए तथा स्लीपर के लिए 80505 रुपए खर्च करने होंगे। बताया कि यात्रा की टिकट आंनलाईन बुक किया जा सकता है या फिर आईआरसीटीसी के अधिकृत काउंटर से टिकट पाया जा सकता है। बकायदा आईआरसीटीसी द्वारा सहायता के लिए हेल्पलाईन नंबर 9625532437 जारी किया है। श्री प्रसाद ने बताया कि आईआरसीटीसी के टुरिज्म डांट काम से टिकट बुक किया जा सकता है। हेल्पलाईन नंबर पर संपर्क कर सहायता प्राप्त किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी