तीन दिवसीय अंडर-19 स्टेट बैडमिटन प्रतियोगिता शुरू

मुख्य अतिथि कुलपति ने किया टूर्नामेट का शुभारंभ राज्य की 104 टीमें ले रही हैं प्रतियोगिता मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:31 PM (IST)
तीन दिवसीय अंडर-19 स्टेट बैडमिटन प्रतियोगिता शुरू
तीन दिवसीय अंडर-19 स्टेट बैडमिटन प्रतियोगिता शुरू

मुख्य अतिथि कुलपति ने किया टूर्नामेट का शुभारंभ

राज्य की 104 टीमें ले रही हैं प्रतियोगिता में हिस्सा

संस, हजारीबाग : कार्जन ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय भवन के समीप बैडमिटन कोर्ट में शुक्रवार को तीन दिवसीय अंडर-19 स्टेट बैडमिटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विभावि के कुलपति डॉ मुकुल देव नारायण एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बैडमिटन के सचिव यशबीर जग्गी, राखो हरि, राकेश गुप्ता, कमलेश सिंह, रिकू भण्डारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस क्रम में मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों ने मिलकर प्रोफेसर अभय सिन्हा और अर्पिता सहाय को श्रद्धांजलि दिया और दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा के शांति हेतु भगवान से प्रार्थना भी की। प्रतियोगिता में पुरे झारखंड से अब तक कुल 104 टीमों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है। वहीं इस प्रतियोगिता में कुल 111 टीमों के नामांकन सुनिश्चित किया गया है। अवसर पर विभावि के कुलपति डॉ मुकुल देव नारायण ने अपने संबोधन में कहा कि अब झारखंड में भी बैडमिटन की लोकप्रियता बढ़ रहीं हैं और खिलाडियों का इस खेल में रूचि भी बढ़ रहा है। साथ ही लगातार अपने कलात्मक कला से इस खेल के प्रति उच्च कोटि प्रर्दशन कर दिखा रहे है। वहीं बैडमिटन के सचिव यशबीर जग्गी ने सभी खिलाडियों को संबोधन कर कहा कि सभी खेल को अनुशासित व बिना ईसा के भावनाओ के साथ खेलें। साथ ही कहा कि पहले में बैडमिटन के खेल के लिए कॉर्ट का दिक्कत था अब यहाँ विश्व स्तर की कोर्ट बन गया है। अब आगे यहाँ विश्व स्तर का मुकाबला भी खेला जा सकता है।

chat bot
आपका साथी