वैक्सीनेशन में चुरचू प्रखंड का आंकड़ा एक लाख पार

स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों की मेहनत लाई रंग बढ़ी रफ्ताक टीका लेने को ग्रामीण भी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:26 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:26 PM (IST)
वैक्सीनेशन में चुरचू प्रखंड का आंकड़ा एक लाख पार
वैक्सीनेशन में चुरचू प्रखंड का आंकड़ा एक लाख पार

स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों की मेहनत लाई रंग, बढ़ी रफ्ताक

टीका लेने को ग्रामीण भी हुए हैं जागरूक, शिविर में लगती है कतार

संसू, चरही( हजारीबाग): एक ओर देश में कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर देश के स्वास्थ्य विभाग पर गर्व करने और भरोसा जताने का दिन है। वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन में चुरचू प्रखंड का आंकड़ा भी एक लाख पार कर गया है। विदित हो कि बीते 16 जनवरी से देश भर में टीकाकरण शुरू किया गया। टीकाकरण अभियान चुरचू और डाड़ी स्वास्थ्य विभाग की ओर से संयुक्त रूप से चल रहा है। यहां के स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों ने विपरीत परिस्थितियों में वैक्सीनेशन कार्य को इस तरह से बढ़ाया कि यहां का आंकड़ा भी एक लाख पार कर गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। चुरचू का स्वास्थ्य विभाग चार प्रखंडों में चुरचू, डाडी, टाटीझरिया और दारू के कुछ पंचायत मिलाकर 24 पंचायतों के कूल आबादी 1.57 लाख है। बुधवार को पहला डोज 74491 तथा दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 25578 लेकर एक लाख का आंकड़ा पार कर चुका है। सब स्वास्थ्यकर्मियों की ²ढ़ शक्ति और आत्म विश्वास के कारण हो सका है। गुरुवार को जब देश 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर रहा था,लोग चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को बधाई भी दी रहे थे। चुरचू, चरही, आंगो, खुरनडीह और गिद्दी के वैक्सीन केंद्रों पर गुरुवार को 100-100 टीके पड़े।

chat bot
आपका साथी