समस्याओं का कुलपति ने किया आन स्पाट निष्पादन

लीड कैंपस का लोगो के साथ अभाविप ने सौंपा था पांच सूत्री मांग पत्र संस हजारीबाग शैक्षण्ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:47 PM (IST)
समस्याओं का कुलपति ने किया आन स्पाट निष्पादन
समस्याओं का कुलपति ने किया आन स्पाट निष्पादन

लीड

कैंपस का लोगो के साथ

अभाविप ने सौंपा था पांच सूत्री मांग पत्र

संस, हजारीबाग : शैक्षणिक सत्र शुरु होते हीं छात्र संगठन अभाविप परिसर में सक्रिय हो गया है। इस दौरान गुरुवार को नामांकन सहित अन्य विषयों को लेकर छात्रों को हो रहे परेशानी को देखते एक पांच सूत्री मांग पत्र कुलपति को सौंपा है। मौके पर कुलपति ने छात्रों की समस्याओं पर ऑन दि स्पॉट चर्चा करते हुए इसे दूर करने का प्रयास किया। मौके पर प्रदेश सहमंत्री नवलेश सिंह, निजी विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख अमित चौबे, जिला संयोजक दीपक देवराज, जिला संयोजक सोनू राय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन कुमार, नगर मंत्री मंदीप यादव, नगर सह मंत्री प्रभात कुमार, जिला जनजातीय कार्य प्रमुख मिलन मुंडा, पूर्व विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रितेश यादव, विनय शील, साकेत सिंह, हिमांशु सिंह,रितिक पांडे, साहिल कुमार, कुंदन मेहता, लकी उपाध्याय, सुधांशु सिंह, प्रियांशु सिंह ने कुलपति से वार्ता कर समस्याओं को दूर करने की मांग की।

अभाविप का मांग पत्र

1. त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल में सुधार करने तथा छात्रों को रहे परेशानी को नि: शुल्क दूर करे।

2. आदर्श कॉलेज राजधनवार में पीजी की पढ़ाई हेतु केंद्र बनाने,

3. 50 प्रतिशत अनुतीर्ण वाले विषयों में पून : परीक्षा लेने

5. चांसलर पोर्टल में नामांकन हेतु आवेदन किए प्रत्येक विद्यार्थी का नामांकन सुनिश्चित करनें।

------------------------

28 अक्टूबर को लॉ प्रवेश परीक्षा

आगामी 28 अक्टूबर को युनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। यह जानकारी प्राचार्य डा. जयदीप सान्याल ने दी। बताया कि एलएलबी, बीए एलएलबी तथा एलएलएम की प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित की गयी है।

ज्ञात हो कि पिछले चार माह से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी थी। कोविड के कारण परीक्षा की तिथि आगे बढ़ायी जा रही थी।

परीक्षा एलएलएम के 50 सीट, एलएलबी के 120 तथा बीए एलएलबी के लिए 120 सीट निर्धारित की गयी है। ज्ञात हो कि विभावि के युनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में पहली बार एलएलएम की पढ़ाई प्रारंभ होगी।

chat bot
आपका साथी