आंखों की सुरक्षा सबसे आवश्यक : करुणानिधि

बाटम लोक नायक जय प्रकाश नेत्र अस्पताल में नेत्र जांच प्रशिक्षण 26 स्वास्थ्य कमिर्यो को किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:00 PM (IST)
आंखों की सुरक्षा सबसे आवश्यक : करुणानिधि
आंखों की सुरक्षा सबसे आवश्यक : करुणानिधि

बाटम

लोक नायक जय प्रकाश नेत्र अस्पताल में नेत्र जांच प्रशिक्षण :

26 स्वास्थ्य कमिर्यो को किया गया समम्मानित

संवाद सूत्र चौपारण (हजारीबाग ) विश्व ²ष्टि दिवस पर नव भारत जागृति केंद्र द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश नेत्र अस्पताल में नेत्र जांच प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों को नेत्र जांच के तरीके बताए गए। साथ ही आंखों की देखभाल , आंखों से संबंधित बीमारियां मोतियाबिद आदि लेकर आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। आंखों की देखभाल के लिए कार्यरत साइट सेवर्स व एनबीजेके के सहयोग से आयोजित इस समारोह में सेवर्स के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी करुणानिधि ने लोगों को आंखों से संबंधित कई जानकारी उपलब्ध कराई। बताया कि मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा आंख है। इसकी रक्षा, सुरक्षा उतनी ही आवश्यकता है जितने की भोजन करना। आंखों से संबंधित विभिन्न बीमारियों की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाया। बताया कि किसी भी परिस्थिति में आंख से होने वाली बीमारी को तत्काल विशेषज्ञ से जांच करवा कर ही दवा का सेवन करना चाहिए। बताया कि ग्रामीण इलाकों में आंखों को लेकर काफी लापरवाही बरती जाती है। ऐसे में वैसे स्वास्थ्य कर्मी जो ग्रामीण इलाकों में सेवारत हैं उन्हें और चौकस रहने की आवश्यकता है । बताया कि साइट सेवर्स हर कदम पर नेत्र से जुडे परेशानी को दूर करने में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता के लिए तैयार है। वहीं अन्य प्रशिक्षक अंबर निधि, संतोष पुरी , विक्रांत कुमार सिंह ने मोतियाबिद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बहुत तेजी से मोतियाबिद वृद्धावस्था में प्रभाव करता है। शिविर में 26 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हें संस्था की ओर से सम्मानित भी किया गया। इनमें नीलम भारती, यशवंत प्रसाद, राजीव कुमार, नीरज कुमार, राजनंदनी, स्वर्ण उपाध्याय ,आभा सिन्हा, मधु कुमारी, प्रेम कुमार सिन्हा, नारायण प्रजापति, संतोष प्रजापति, पुरुषोत्तम कुमार , किशोर करमाली, गणेश कुमार, अभिलाष कुमार गुप्ता आदि थे।

chat bot
आपका साथी