अस्पताल के कार्यो में न हो कोई लापरवाही

उपायुक्त ने किया अस्पताल जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण दिए कई निर्देश जीटी रोड पर चतरा मोड़ के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:07 PM (IST)
अस्पताल के कार्यो में न हो कोई लापरवाही
अस्पताल के कार्यो में न हो कोई लापरवाही

उपायुक्त ने किया अस्पताल जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

जीटी रोड पर चतरा मोड़ के निकट चल रहा है जीर्णोद्धार का कार्य

संवाद सूत्र चौपारण (हजारीबाग) प्रखंड के जीटी रोड चतरा मोड़ के समीप सामुदायिक अस्पताल में चल रहे जीर्णोद्धार, मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने बुधवार को डीसी आदित्य कुमार आनंद, जिला परिषद कार्यपालक अभियंता सीबी सिंह सहित अधिकारी पहुंचे। डीसी ने अभियंता और संवेदक के साथ अस्पताल की मरम्मति और जीर्णोद्धार का घूम घूमकर निरीक्षण किया। अस्पताल छत सहित सभी कमरों तक पहुंच कर कार्य की गुणवत्ता देखी। लापरवाही नहीं करने का संवेदक तथा कार्य से जुड़े लोगों को कहा। डीसी ने कहा कि अस्पताल का कोई भी कार्य सेवा भावना से करना चाहिए। अस्पताल जीर्णोद्धार कार्य में लापरवाही की शिकायत पर प्रशासनिक कार्रवाई हो सकती है। चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भी अस्पताल में मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार व सेवा की भावना से काम करें। डीसी ने चिकित्सा प्रभारी डॉ भुवनेश्वर गोप, चिकित्सक डॉ योगेन्द्र सिंह को निर्देश दिया कि अस्पताल के जीर्णोद्धार कार्य की गुणवत्ता के प्रति सजग रहे तथा किसी भी तरह कार्य के प्रति लापरवाही की शिकायत प्रशासन से करें। चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि सामुदायिक अस्पताल की जर्जर हालत के कारण जिला प्रशासन के प्रयास से डीएमएफटी फंड से 62 लाख रुपये की लागत से अस्पताल का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। कहा कि आवंटित फंड से अस्पताल की छत, टूटे, फूटे सीलिग, दरवाजा, खिड़की, वायरिग सहित सभी कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में डॉ विवेक कुमार, डॉ पंकज मेहता, डॉ सरवर हसन, डॉ रविकांत पांडेय, डॉ दिनेश एकलव्य, डॉ जितेंद्र कुमार, प्रबंधन जागेश्वर शर्मा, मनीष सिन्हा, रणधीर राणा, संजीत कुमार, गणपति झा, सोनू कुमार, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु भगत, करूणा चंद्रवंशी, ब्रम्हदेव यादव, मनोज सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

-----------

बरकट्ठा सीएचसी में व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश

संवाद सूत्र बरकट्ठा :चौपारण के पहले डीसी आदित्य कुमार आनंद बरकट्ठा में प्रखंड सह अंचल कार्यालय व सीएचसी समेत विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। प्रखंड कार्यालय निरीक्षण के क्रम में पीएम आवास निर्माण और 15 वीं वित्त मद के खर्च का जायजा लेते हुए राशि को अतिशीघ्र विकास कार्यों में उपयोग करने का निर्देश बीडीओ कीर्तिबाला लकड़ा को दिया। डीसी ने कोनहरा खुर्द और झुरझुरी पंचायत में विकास कार्य की गति धीमी होने को लेकर बीडीओ को कार्रवाई की बात कही। दूसरी ओर सामुदायिक अस्पताल बरकट्ठा के विभिन्न विभागों शिशु वार्ड, जांच घर, स्टोर रूम का निरीक्षण किया। अस्पताल को बेहतर व्यवस्थित करने का आवश्यक निर्देश सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद सिंह को दिया। निरीक्षण में उनके साथ डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ सरजू प्रसाद सिंह, बीडीओ कीर्तिबाला लकड़ा, सीओ श्रीकांत लाल मांझी, यूनिसेफ कंसल्टेंट आफरीन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी