शिवपुर में शोभा की वस्तु बनी सोलर जलमीनार

लीड मीठा पानी होने के कारण गांव ही नहीं आसपास के लोग भी उठाते थे लाभ संवाद सूत्र बरह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:44 PM (IST)
शिवपुर में शोभा की वस्तु बनी सोलर जलमीनार
शिवपुर में शोभा की वस्तु बनी सोलर जलमीनार

लीड

मीठा पानी होने के कारण गांव ही नहीं आसपास के लोग भी उठाते थे लाभ

संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग) : बरही प्रखंड के करियातपुर पंचायत अंतर्गत शिवपुर - गर्लाही गांव में लाखों की लागत से सौर ऊर्जा से संचालित मिनी जलमीनार का निर्माण 14 वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत मुखिया के द्वारा करवाया गया था। लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए भले ही यह सोलर जल मीनार लगाया गया। लेकिन, विगत एक माह से यह सिर्फ शोभा की वस्तु बन गई है। इस कारण लोगों को पेयजल के लिए सुबह से ही भटकना पड़ रहा है। जल मीनार को दुरुस्त करने के लिए ग्रामीण स्थानीय मुखिया व पंचायत सेवक आदि से कई बार गुहार लगाकर थक चुके हैं। कितु अब तक इसकी सुध तक नहीं ली गई। जबकि इस जल मीनार से 50 परिवार के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस जल मीनार का पानी काफी मीठा है। इसके कारण इस जल मीनार से पानी शिवपुर व गर्लाही गांव के ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण भी इस मीठे पानी को लेने साइकिल, मोटरसाइकिल, चारपहिया वाहन से प्रतिदिन पहुंचते थे। इनके अलावा बगल में स्थित विद्यालय के बच्चे भी मीठा पानी होने के कारण उपयोग करते थे। कांग्रेस नेता सह स्थानीय ग्रामीण कुणाल कतरियार ने बताया कि जल मीनार खराब हो जाने के कारण लोगों को पानी के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जन मीनार खराब होने के कारण खास तौर पर 50 परिवार के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी काफी लाभ मिलता था। लोग यहां रुक कर मीठा पानी से अपनी प्यास बुझाते थे। उक्त खराब पड़ा सोलर जल मीनार को दुरुस्त करने की मांग मोहन प्रजापति, नारायण प्रजापति, सरजू प्रजापति, राजेन्द्र यादव, गिरधारी प्रजापति, रमेश प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति, टहल प्रजापति, कारू प्रजापति, गणेश प्रजापति आदि ने किया है।

chat bot
आपका साथी