टाटीझरिया में जर्जर सड़क के कारण बढ़ी दुर्घटनाएं

बाटम एनएच 100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग की हालत हो चुकी है पूरी तरह खस्ता महीने भर में आधा दर्जन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:36 PM (IST)
टाटीझरिया में जर्जर सड़क के कारण बढ़ी दुर्घटनाएं
टाटीझरिया में जर्जर सड़क के कारण बढ़ी दुर्घटनाएं

बाटम

एनएच 100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग की हालत हो चुकी है पूरी तरह खस्ता

महीने भर में आधा दर्जन से अधिक हो चुकी हैं दुर्घटनाएं, बढ़ी परेशानी

संवाद सूत्र टाटीझरिया (हजारीबाग) एनएच-100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग पर टाटीझरिया में सड़क जर्जर हो जाने के चलते आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग की मरम्मत के लिए यहां के ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन हालात जस की तस ही है। मार्ग जर्जर होने के कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सोमवार को कोयला लदा ट्रक (जेएच 13 एफ 9677) विष्णुगढ़ की ओर जाने के दौरान बेनी पुल के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे पहले यहां एक महीने के दौरान आधा दर्जन से भी सड़क हादसे हो चुके हैं। कोयला लदे दो ट्रक, एक पिकअप वाहन पुल के रैलिग से टकराने से नीचे गिरते-गिरते बच चुके हैं। रैलिग रहने के कारण बड़ा हादसा टल चुका है। सड़क पर गड्ढे के कारण मोटरसाइकिल सवार गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो रहे हैं। फिलहाल गड्ढे में डस्ट जरूर भर दिया गया है लेकिन यह भी कुछ दिन ही चलती है फिर हालात जस की तस बनी रहती है। यहां सड़क की बनावट में सुधार की आवश्यकता है। पुल के पास सड़क बीच में काफी ऊंची है और दोनों छोरों पर ढलान है। ऐसे में जर्जर सड़क और इसकी बनावट दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। बार-बार दुर्घटना होने के कारण पुल का एक तरफ का रैलिग का आधा हिस्सा टूट चुका है जो खतरनाक है। इस संकीर्ण पुल के पास पार करने में या साइड लेने में कभी भी कोई गाड़ी 30 फीट नीचे जा सकती है। इसके टूटे रहने के कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। लोगों ने सड़क और रैलिग की मरम्मती और पुल के चौड़ीकरण की मांग की है।

chat bot
आपका साथी