आर्थिक व साइबर अपराधियों के खिलाफ करें कार्रवाई

लीड--------------- इंटरनेट मीडिया पर हो पैनी नजर उल्लंघन करने वालों को करें सलाखों के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:26 PM (IST)
आर्थिक व साइबर अपराधियों के खिलाफ करें कार्रवाई
आर्थिक व साइबर अपराधियों के खिलाफ करें कार्रवाई

लीड---------------

इंटरनेट मीडिया पर हो पैनी नजर, उल्लंघन करने वालों को करें सलाखों के पीछे जासं, हजारीबाग : नया समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने जिला स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न मुद्दों पर थाना प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों को दिशानिर्देश दिया। बैठक की शुरूआत में दुर्गा पूजा के सफल एवं शांतिपूर्वक समापन के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई दी गई। वही दूसरी ओर आगामी दीपावली एवं छठ पूजा के लिए विभिन्न दिशानिर्देश दिए गए। इस क्रम में सोशल मीडिया की मानिटरिग करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। कहा कि पर्व त्यौहारों के मौके पर इस पर विशेष नजर रखी जानी चाहिए। छठ तालाबों की साफ-सफाई, बैरिकेडिग तथा लाइटिग की व्यवस्था नगर निगम व स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ मिलकर करवाने हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी करने से संबंधित निर्देश भी दिए गए। साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी महत्वपूर्ण आपराधिक कांडों की समीक्षा करते हुए सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिया। विशेष रूप से आर्थिक एवं साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने करने को कहा। संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ सीसीए एवं एनएसए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा क्रम में एसपी ने वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की-जब्ती के त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा महिला प्रताड़ना एवं महिला हिसा से संबंधित कांडों में कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को नशाखोरी के पदार्थ खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी