मैं भाजपा का सिपाही था, अभी भी समर्पित हूं : अमित यादव

लीड---------- हेडिंग दो लाइन बरकट्ठा विधायक ने इचाक में की कार्यकर्ताओं संग बैठक भाजपा म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 05:22 PM (IST)
मैं भाजपा का सिपाही था, अभी भी समर्पित हूं : अमित यादव
मैं भाजपा का सिपाही था, अभी भी समर्पित हूं : अमित यादव

लीड----------

हेडिंग दो लाइन

बरकट्ठा विधायक ने इचाक में की कार्यकर्ताओं संग बैठक, भाजपा में जाने के दिए संकेत

संसू, इचाक (हजारीबाग) : प्रखंड के लक्ष्मी नारायण बड़ा अखाड़ा प्रांगण में सोमवार को बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक यादव अमित यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता शंभू ठाकुर ने जबकि संचालन सांसद प्रतिनिधि हरिहर मेहता ने किया। अपने संबोधन में विधायक यादव ने कहा कि मैं भाजपा का सिपाही था और अभी भी पार्टी के प्रति समर्पित हूं। भाजपा संगठन के बल पर और सहयोग से चुनाव में सफलता मिली थी। पार्टी में विधिवत आने की कुछ औपचारिकताएं हैं। जब तक पूरी नहीं होती तब तक शामिल नहीं हो सकता हूं। कहा कि हमें यदि दूसरा दल में जाना होता तो राज्यसभा सांसद चुनाव में प्रस्तावक नहीं बनता। मैं जो भी कर रहा हूं आपलोगों के राय से ही कर रहा हूं। रही बात विकास की तो सिर्फ विधायक मद की राशि से ही विकास नहीं होता। राज्य सरकार कहती है कि अभी कोरोना काल है। बजट नहीं है, राज्य सरकार विकास के प्रति संवेदनशील नहीं है। निर्णय लेने की क्षमता नहीं है। सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना पैसे कोई काम नहीं होता। अधिकारी के पास बोलने पर धारा 353 के तहत मुकदमा करने की धमकी देते हैं। इससे अच्छा शासन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चलाया था। वह उचित समय पर सही निर्णय लेते थे। अभी निर्णय लेने की क्षमता सरकार में नहीं है। बैठक में विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष निरंजन मेहता, भाजपा पूर्वी महामंत्री राजकुमार राम, बाल विकास परियोजना विभाग के संसद प्रतिनिधि रजनी शर्मा, भाजपा अनुसूचित जन जाती मोर्चा नेता रमेश हेमरोम, युवा मोर्चा के छत्रधारी मेहता, राजू मिश्रा, नन्दू मेहता, नवलेश कुमार, वशिष्ठ दास, सत्येंद्र पांडेय, बबीता देवी, विनय सिंह, मुकेश उपाध्याय, दीपक यादव, मुखिया परमेश्वर राम, ज्ञानी साव, शंकर सोनी, ब्रजेश सिन्हा व बंगाली मेहता आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन पश्चिमी मंडल मंत्री दयानंद यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी