ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत

संवाद सूत्र विष्णुगढ़ (हजारीबाग) एनएच 100 स्थित विष्णुगढ़ के चैथा में ट्रक की चपेट में आए ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:20 PM (IST)
ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत
ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत

संवाद सूत्र विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : एनएच 100 स्थित विष्णुगढ़ के चैथा में ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग प्रसादी रविदास की मौत मौके पर हो गई। मृतक के आश्रित को मुआवजा दिए जाने के की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ माले कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया। स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के प्रयास से जाम को हटाया गया। घटना शनिवार की है । बताते हैं कि बुजुर्ग होटल से चाय पीकर घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान वे हजारीबाग से बगोदर की ओर जा रहे ट्रक के चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मृतक के आश्रित का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जाम हटाने गए अंचलाधिकारी राम बालक कुमार, थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने जामकर्ताओं को नियमों के तहत मुआवजा एवं दूसरी सुविधा दिए जाने का आश्वासन दिया। बताया गया मृतक के आश्रित को एक लाख रूपये, राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के तहत मिलने वाली राशि के अलावा अंबेडकर आवास दिए जाने का भरोसा दिया। इसके अलावा ट्रक मालिक ने आश्रित को 30,000 रुपये तत्काल दिया। आगे श्रा‌र्द्ध कर्म में 50,000 रुपये देने का ट्रक मालिक ने करार भी किया गया। मौके पर माले नेता एवं बगोदर विधायक प्रतिनिधि शेख तैयब, जानकी शर्मा, महेश यादव, जिला झामुमो मीडिया प्रभारी महताब हुसैन, धनेश्वर यादव, जग्रनाथ यादव, जागेश्वर यादव, गोविद रविदास, आनंद पाण्डेय, जितेंद्र यादव, भीखन रविदास, तुली रविदास, दिलीप यादव, रामेश्वर पंडित, महेश रविदास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी