होमगार्ड बहाली की सूची हुई रद

पैसा लेनदेन का लगा था आरोप धरना देकर जताया गया था विरोध उपायुक्त ने गठित की थी तीन सदस्यीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 08:54 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 08:54 PM (IST)
होमगार्ड बहाली की सूची हुई रद
होमगार्ड बहाली की सूची हुई रद

पैसा लेनदेन का लगा था आरोप, धरना देकर जताया गया था विरोध

उपायुक्त ने गठित की थी तीन सदस्यीय समिति,

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : चार माह पूर्व 1298 पदों पर होमगार्ड बहाली की जारी सूची रद कर दी गयी है। बड़े पैमाने पर हेरफेरी के आरोपों के बीच अभ्यर्थियों ने आपत्ति की थी। इसके आलोक में उपायुक्त आदित्य आनंद ने एक तीन सदस्यीय समिति का गठन कर मामले की जांच का निदेश दिया था। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद उपायुक्त ने तत्काल प्रभाव से सूची को रद्द कर दिया। ज्ञात हो कि एक वर्ष पूर्व बहाली की प्रक्रिया शुरु की गयी थी। 1034 रिक्तियों के आलोक में आवेदन मांगे गए थे, बाद में बढ़कर यह 1298 हो गया। कुल 15 हजार से अधिक अभ्यथिर्यों ने होमगार्ड बहाली के लिए आवेदन किया और तपती दोपहरी में दौड़ लगायी ।

उपायुक्त ने बहाली को लेकर उठ रहे सवालों के बाद मजिस्ट्रेट सुनील कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया था। समिति में सीसीआर डीएसपी आरिफ एकराम, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा नेयाज अहमद को शामिल किया गया था। एक माह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपा जाना था, परंतु रिपोर्ट में देरी हो गयी। यहीं कारण है प्रारंभिक जांच में ही विसंगति की बात आने के बाद उपायुक्त ने सूची रद्द कर दी है। विसंगतियों में जांच में नाम से लेकर एक प्रखंड के अभ्यर्थी को दूसरे प्रखंड के सूची में डालकर मेघा सूची प्रकाशित कर दी गयी थी। अभ्यर्थियों ने पैसे के लेन-देन का भी आरोप लगाया था। हालांकि पूरे प्रकरण में होमगार्ड की ओर से अभ्यर्थियों से उनके आरोपों मे बाबत दावा आपत्ति मांगा गया था। करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों द्वारा आपत्ति दिया गया था।

chat bot
आपका साथी