कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, सावधानी बरतें : डीसी

लीड- असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर है पैनी नजर एसपी हर पंडाल में रहें कम से कम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 08:29 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 08:29 PM (IST)
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, सावधानी बरतें : डीसी
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, सावधानी बरतें : डीसी

लीड-

असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर है पैनी नजर : एसपी

हर पंडाल में रहें कम से कम 4 सीसीटीवी कैमरे व अग्निशामक

कोविड प्रोटाकॉल, सुरक्षा व पूजा के सफल आयोजन को लेकर दिये दिशा निर्देश

जासं, हजारीबाग : दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को नगर भवन में शांति समिति की बैठक उपायुक्त आदित्य कुमार आनन्द की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ पूजा के आयोजकों की भी उपस्थिति रही।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोविड का खतरा अभी टला नहीं है सावधानी बरतें। पूजा, त्योहार को सादगी से मनायें, सरकार के गाइडलाईन का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि अभी तक 50 प्रतिशत आबादी ने कोरोना वैक्सिन की सिगल डोज ले चुके हैं। जबकि बच्चे पूरी से वैक्सिन की सुरक्षा से वंचित हैं, इसे ध्यान में रखने की जरूरत है। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण आपसी सछ्वाव के साथ मनाये जाने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की गई है। उन्होंने पूजा पण्डाल आयोजकों को हर पंडाल में कम से कम 4 सीसीटीवी कैमरे लगाने, पंडाल के लिए अग्निशामक, बिजली व पीडब्ल्यूडी विभाग से एनओसी लेते हुए थाना को सौंपने की बात कही। उन्होंने सुरक्षात्मक उपायों को प्रदर्शित करने वाले फ्लैक्स सभी पंडालों में संधारित करने का निर्देश पण्डाल संचालकों को दिया। उन्होंने सभी थानों को असमाजिक तत्वों व साम्प्रदायिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट के लेकर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार, एसडीओ बरही पूजा कुजूर, अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा, अपर समाहर्ता राकेश रौशन, थाना प्रभारी सहित पूजा पंण्डालों के संचालक मौजूद थे।

दुर्गा पूजा-दशहरा को लेकर सरकार की जारी गाइडलाइन

- पूजा पंडाल, मंडप का निर्माण किसी भी विषय पर नहीं किया जाएगा।

- पूजा पंडाल के निर्माण की अनुमति कंटेनमेंट जोन के बाहर है।

- दुर्गा पूजा पंडाल, मंडप को चारों तरफ से बैरिकेडिग किया जाएगा।

-पूजा पंडाल, मंडप के आसपास के क्षेत्र में प्रकाश द्वारा कोई सजावट नहीं की जाएगी। - सुरक्षा और सुरक्षा के उद्देश्य के लिए आवश्यक प्रकाश की अनुमति है।

-पूजा पंडाल, मंडप में और उसके आस-पास स्वागत द्वार, तोरण द्वार नहीं बनाए जाएंगे।

- मूर्ति का आकार पांच फीट से अधिक नहीं होना चाहिए।

- ध्वनि प्रदूषण नियम,सार्वजनिक पते के माध्यम से टेप, ऑडियो, डिजिटल रिकॉर्डिंग का कोई प्रसारण नहीं किया जाएगा।

- इस अवसर पर कोई मेला आयोजित नहीं किया जाएगा।

- पंडाल, मंडप में और उसके आसपास कोई भी फूड स्टॉल नहीं खोला जाएगा।

chat bot
आपका साथी