सड़क हादसे में 11 छात्राएं घायल, दो गंभीर

लीड----------- ट्रक ने आटो को पीछे से मारी टक्कर मची अफरातफरी संसू बरही (हजारीबाग)

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 07:42 PM (IST)
सड़क हादसे में 11 छात्राएं घायल, दो गंभीर
सड़क हादसे में 11 छात्राएं घायल, दो गंभीर

लीड-----------

ट्रक ने आटो को पीछे से मारी टक्कर, मची अफरातफरी

संसू, बरही (हजारीबाग) : चौपारण के सिघरावा क्षेत्र से बरही प्लस टू उच्च विद्यालय आ रही छात्राओं से भरी आटो को एक मिनी ट्रक ने एनएच दो पर पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से आटो दूर जा कर पलट गया। ऑटो पलटते ही कोहराम मच गया और छात्राओं की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। इस सड़क दुर्घटना में 11 छात्राएं घायल हो गई। सभी घायल छात्राओं का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। बताया जाता है कि घायल छात्राएं मयूरहंड पेटादरी और चौपारण न्यू सिघरावां के हैं। घायलों में दो छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज हजारीबाग रेफर किया गया है। अन्य सभी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद उनके घर भेज दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से ठोकर मारने वाली ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त आटो को ग्रामीणों की मदद से र चालक ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब 15 छात्राएं चौपारण के सिघरावां मोड़ के पास एक ही पैसेंजर टेंपो पर सवार होकर प्लस टू उच्च विद्यालय बरही आ रही थी। इस बीच सेव लदा एक आइसर मिनी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारा। घटना के बाद मौके से मिनी ट्रक भाग गया, जिसे टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया।

घायलों में शामिल हैं ये छात्राएं

चतरा मयूरहंड के पेटादोरी निवासी महावीर यादव का 15 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी, विजय भुईंया का 17 वर्षीय बेटी मनीषा कुमारी, मनोज रविदास का 17 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, प्रकाश महतो का 17 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी, चौपारण न्यू सिघरावां निवासी उमेश रविदास का 19 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी, महेश रविदास का 17 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी, लखन रविदास की 18 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी, गुलाब रविदास का 17 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी, मयूरहंड पेटादरी गांव के निवासी नाथू यादव 16 वर्षीय पुत्री भूमिका कुमारी, छोटन यादव का 16 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी, शंकर प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी शामिल है। चिकित्सा पदाधिकारी डा.प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि घायलों में से शामिल खुशबू कुमारी एवं मनीषा कुमारी को प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

chat bot
आपका साथी