15 दिनों में सुलझाएं विवाद : डीसी

लीड----------- आधारभूत संरचनाओ से जुड़ी परियोजनाओं संबंधी मामलों का करें निष्पादन जासं ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:16 PM (IST)
15 दिनों में सुलझाएं विवाद : डीसी
15 दिनों में सुलझाएं विवाद : डीसी

लीड-----------

आधारभूत संरचनाओ से जुड़ी परियोजनाओं संबंधी मामलों का करें निष्पादन

जासं, हजारीबाग : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में केंद्र व राज्य प्रायोजित विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 30 सितंबर को निर्धारित बैठक को लेकर यह समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर योजनाओं के प्रारम्भ करने में आ रही अड़चनों व परेशानी पर विशेष चर्चा की गई। आधारभूत संरचनाओ से जुड़ी परियोजनाओं में भू अर्जन से संबंधित मामलों के निष्पादन व रैयतों को मिलने वाली मुआवजा राशि को निर्धारित समय सीमा पर भुगतान के लिए तत्परता बरतने के लिए जिला भू अर्जन अधिकारी को संबंधित एजेंसी के साथ समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। इसके अलावा जनहित से जुड़ी कल्याणकारी परियोजना के लिए सरकारी भूमि के हस्तांतरण के मामले पर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को निर्देशित किया कि जमीन का हस्तांतरण प्रस्ताव तभी लाया जाय जब योजना पूरी तरह से स्वीकृति मिल गई हो। इसके अलावा एलटी विद्युत संचरण लाइन निर्माण में कुछ ग्रामीण इलाकों में अनावश्यक विवादों को स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द समाधान निकल योजना को 15 दिन में पूरा करने का निर्देश दिया। गरीबों के लिए सोना-सोबरन योजना अंतर्गत उपलब्ध कराई जाने वाले धोती, साड़ी, लूँगी को लाभुकों के बीच वितरण को जमीनी स्तर पर शुरू करने का निर्देश दिया। अवैध राशनकार्ड धारियों व धान अधिप्राप्ति योजना के तहत ़फर्जी धान विक्रेताओं पर जाँच व कृत कारवाई का प्रतिवेदन देने को कहा। सम्भावित कोरोना के तीसरे लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मे निर्मित पेट्रियेट्रिक वार्ड में ऑक्सीजन पाइप लाइन एवं प्रेशर स्विग अब्जॉ‌र्प्शन प्लांट (पीएसए) की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। कृषि विभाग द्वारा किसानो को दी जाने वाली केसीसी लोन की स्वीकृति एवं खाद, यूरिया संबंधी विस्तृत जानकारी ली। पशुपालन विभाग द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत सभी स्वीकृत लाभुकों को जल्द से जल्द योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। बैठक मे उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा, राकेश रौशन, रंजीत कुमार लाल व जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे7

chat bot
आपका साथी