एसपी से लगाई न्याय की गुहार, जमीन पर हो रहा है कब्जा

फोटो - 20 मामला सीएनटी जमीन पर दंबंगों का कब्जा और हड़पने का सहायता के नाम पर हर किस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:02 PM (IST)
एसपी से लगाई न्याय की गुहार, जमीन पर हो रहा है कब्जा
एसपी से लगाई न्याय की गुहार, जमीन पर हो रहा है कब्जा

फोटो - 20

मामला सीएनटी जमीन पर दंबंगों का कब्जा और हड़पने का

सहायता के नाम पर हर किसी ने लिए रुपए

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : एसपी साहब सीएनटी की जमीन है, गांव के दबंग कब्जा कर लिए है, मारपीट लहुलुहान कर दिया। आपके आदेश पर बरकटठा थाना में प्राथमिकी तो हुई पर थाने को गहने बेचकर पैसे देने पड़े। मापी के लिए मध्य विद्यालय गोरहर में पदस्थापित पारा शिक्षक ने 24 हजार रुपए ले लिए। परंतु इसके एक भी काम आगे नहीं बढ़ा। दबंग जमीन के साथ अब जान लेने की बात भी कह रहे है। मेरे पास अब कोई उपाय नहीं बचा है, अगर इस दिशा में संज्ञान नहीं लिया गया तो पूरा परिवार एक सप्ताह बाद आत्महत्या कर लेगा। ये दर्द बसरिया - बरवां थाना बरकट्ठा निवासी प्रभा देवी पति श्री सुरेंद्र राम का है। दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाने वाली प्रभा की जमीन रामटहल प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, वकील प्रसाद तीनों के पिता वासुदेव महतो 5 झनवा देवी पति बासुदेव महतो ने कब्जा कर लिया है। आरोप लगाया है कि इन सभी लोगों ने मेरे अनपढ़ पति सुरेंद्र राम के नाम का जाली सादे कागज में बिक्री केवाला बनाकर जमीन पर कब्जा कर लिया और घर बना रहे हैं।

chat bot
आपका साथी