हजारीधमना बना फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता

बाटम पूर्व विधायक मनोज यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को किया पुरुस्कृत संसू चौपारण(हजारीब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:09 PM (IST)
हजारीधमना बना फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता
हजारीधमना बना फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता

बाटम

पूर्व विधायक मनोज यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को किया पुरुस्कृत

संसू, चौपारण(हजारीबाग) : हिदुस्तान क्लब हजारीधमना में आयोजित 15 दिवसीय स्वर्गीय टीपी सिंह व रंजीत राणा फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रोमांचक मैच के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में ढाब को पराजित कर मेजबान हजारीधमना ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला मझगावां बनाम ढाब के बीच व दूसरा मुकाबला हजारीधमना बनाम मयूरहंड के बीच खेला गया। ढाब व हजारीधमना ने सेमीफाइनल मुकाबला जीत फाइनल में अपना अपना स्थान बनाया। इससे पूर्व फाइनल मुकाबले का शुभारंभ बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने किया। प्रत्येक मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व पूरे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले हजारीधमना के खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि फुटबॉल मैच में सामूहिक एकजुटता व आपसी तालमेल से जीत मिलता है। कहा युवा खेल के माध्यम से अपना जीवन सवारें । भाजपा नेता मनोज सिंह ने ग्रामीणों क्षेत्र के खिलाड़ियो को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। मंच संचालक सुबोध सिंह ने बताया कि चुनाव हारने की बावजूद पूर्व विधायक का निरंतर सहयोग हजारीधमना को मिलता रहता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह, भाजपा ओबीसी प्रमण्डल प्रभारी किसुन यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, युवा नेता कृष्णा यादव, ब्रहदेव यादव, सिघरावां प्रधान प्रतिमा देवी, बच्छई प्रधान प्रतिनिधि बीरेंद्र रजक, पैक्स अध्यक्ष सहदेव यादव, भाजपा नेता बैजनाथ यादव, सुरेंद्र यादव, प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के संयोजक प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, सुबोध सिंह, धुपनारायन सिंह, अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, सचिव सतेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष बिनय सिंह, उपसचिव अनुज सिंह, कप्तान विकास सिंह, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह व शंकर यादव आयोजन समिति अनुज सिंह, प्रवीण सिंह, विवेक सिंह, अभय सिंह, संतोष भुइयाँ, दयानंद सिंह, अजय कुमार, राजू भुइयाँ, राहुल सिंह, सीताराम यादव, सुजीत यादव, पवन सिंह, वृजनदंन यादव आदि महती भूमिका निभा रहे है।

chat bot
आपका साथी