बंद कराने सड़कों पर उतरे विपक्षी दल

लीड----- आम दिनों की तरह खुले रहे बाजार जिला परिषद चौक किया जाम जासं हजारीबाग कृ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:43 PM (IST)
बंद कराने सड़कों पर उतरे विपक्षी दल
बंद कराने सड़कों पर उतरे विपक्षी दल

लीड-----

आम दिनों की तरह खुले रहे बाजार, जिला परिषद चौक किया जाम

जासं, हजारीबाग : कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को यूपीए व अन्य विपक्षी दलों के आहूत भारत बंद का जिले में मिलाजुूला असर रहा। एक ओर सर्वदलीय नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के जिला परिषद चौक को कुछ घंटों के लिए जाम किया गया। बरही, चौपारण, बरकट्ठा, इचाक, विष्णुगढ, टाटीरिया, बड़कागांव, कटकमसांडी आदि प्रखंडों में भी कुछ समय के लिए सड़क जाम किया गया। कोयलांचल में उत्पादन आम दिनों की तरह हुआ। हालांकि कोयले का परिवहन कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। वहीं दूसरी ओर शहर के बाजार, शिक्षण संस्थान व कार्यालय आम दिनों की तरह खुले रहे। बंद के आह्वान को लेकर जिले में कांग्रेस, राजद, सीपीएम, झामुमो, सीपीआई, भाकपा माले मासस के लोग कुछ समय के लिए सड़कों पर उतरे। जिला परिषद चौक पर किए गए जाम का नेतृत्व बरही विधायक उमा शंकर अकेला यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह, राजद जिला अध्यक्ष संजर मलिक, झामुमो जिला अध्यक्ष शंभू यादव, सीपीएम जिला सचिव गणेश कुमार सिटू, सीपीआई सहायक सचिव निजाम अंसारी, मासस पुरुषोत्तम राम, भाकपा माले के मदन सिंह, सुधीर यादव आदि ने किया। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गइ्र। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने जमा कर्ताओं को समझा बुझाकर हटाया। शहर में हुए विरोध प्रदर्शन में भाकपा के अधिवक्ता जमील खान, चांद खान, कांग्रेस के शशि मोहन सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनवर हुसैन, विनोद सिंह, नीलकंठ महतो, सदरूल होदा, गोविद राम, दिलीप कुमार रवि, मिथिलेश दुबे, एलपी चौधरी, विजय कुमार सिंह ,विश्वास पासवान, राकेश गुप्ता , मंगेश्वर चौधरी, मंसूर आलम सैयद अशरफ अली, व्यास प्रसाद ,सुरेश कुशवाहा, रविद्र कुमार उर्फ छोटन, ओम झा, चौधरी सिंह, सुनील सिंह राठौर, सुरेंद्र सिंह, सुनील ओझा, सरयू यादव, केडी सिंह, शिवनंदन साहू, लाल बिहारी सिंह, बाबू खान, असरफ अली सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए। साथ में राम प्रकाश भाई पटेल झामुमो केंद्रीय सदस्य, तस्लीम अंसारी उर्फ दरोगा, संजय तिवारी, अंबिरितेश रंजन , ललितेश्वर चौधरी, विनोद कुमार सिंह, शशिकांत ओझा, सुरेंद्र सिंह, शोएब अंसारी, निसार अंसारी, निशांत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी