वाहन पर प्रेस लिखकर पशुओं की तस्करी

लीड------ पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई संवाद सहयोगी हजारीब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:28 PM (IST)
वाहन पर प्रेस लिखकर पशुओं की तस्करी
वाहन पर प्रेस लिखकर पशुओं की तस्करी

लीड------

पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : मुफ्सिस्ल थाना की पुलिस ने एनएच 33 स्थित बक्स्पूरा के समीप एक प्रेस लिखा सवारी वाहन से दो मवेशी जब्त किया है। तस्कर क्रुरता पूर्वक मवेशियों के हाथ पांव बांध सीट के नीचे डाल कर बुचड़ खाना लेकर जा रहे थे। मौके से पुलिस ने बक्सपूरा निवासी मो. जावेद नामक तस्कर को भी पकड़ा है। गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि उसे बक्सपूरा में वाहन पर पशु लाद कर दिया गया था। उसे कसाई मोहल्ला स्थित बुचड़ खाना लेकर जाना था। इस बाबत मुफ्फसिल थाना में पशु क्रुरता अधिनियम सहित कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। इस बाबत थाना प्रभारी मुफफ्सिल बजरंग महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई। सूचना मिली थी कि पिछले आठ दिनों से पशु की तस्करी हो रही थी। सूचना के आलोक में पुलिस घात लगाए हुए थी। इसी दौरान शनिवार अहले सुबह पशु सहित तस्कर व एक सवारी पिकअप वाहन जब्त किया गया। बरामद पशु को सीतागढ़ा गौशाला भेज दिया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने पशुओं के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। संभावना जताया जा रहा है कि ये पशु चोरी के है। पुलिस इस विषय पर जांच कर रही है। गिरफ्तार द्वारा तीन अन्य तस्करों के नाम बताए गए है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। दुर्घटना में बाइक चालक हुआ गंभीर

संसू, टाटीझरिया (हजारीबाग) : एनएच 100 पर इनदिनों प्रतिदिन टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में सड़क हादसा हो रहा है। शनिवार को पुनाई से होलंग जा रहे महरु भुइयां बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। वह बाइक से जा रहा था, इसी बीच बेनी पुल के पास बने गड्ढे में गिर गया। मौके पर टाटीझरिया थाना पुलिस पहुंचकर उसे सदर अस्पताल भेजा गया। बताते चलें कि रोज इस सड़क पर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहें हैं। जबकि इस सड़क के मरम्मती के लिए कई बार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को कहा गया गया है। सेवाने से लेकर भेलवारा तक सड़क पर कई बड़े व छोटे गड्ढे बन गए हैं और इन्हीं गड्ढों के कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहें हैं।

chat bot
आपका साथी