समन्वय से पूरा करें जनहित से जुड़े कार्य : डीडीसी

लीड-------- मनरेगा में महिलाओं की निम्न भागीदारी पर व्यक्त किया अंसतोष जिला समन्वय समिति की ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:51 PM (IST)
समन्वय से पूरा करें जनहित से जुड़े कार्य : डीडीसी
समन्वय से पूरा करें जनहित से जुड़े कार्य : डीडीसी

लीड--------

मनरेगा में महिलाओं की निम्न भागीदारी पर व्यक्त किया अंसतोष

जिला समन्वय समिति की बैठक

जासं, हजारीबाग : समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला समन्वय समिति की बैठक डीडीसी अभय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों का अद्यतन समीक्षा करते हुए डीडीसी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनोपयोगी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन का दायित्व है। इसलिए जनहित से जुड़े कार्यों को विभाग आपसी समन्वय के साथ ससमय पूरा करें। साथ ही योजनाओं व लाभुकों के चयन में संवेदनशीलता बरतें ताकि योग्य व जरूरतमंद लाभुकों तक योजना की पहुंच हो सके। अनुसूचित जाति, जनजाति को रोजगार उपलब्ध कराने सहित महिलाओं की भागदारी बढ़ाने की अद्यतन स्थिति पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए डीडीसी ने जनजातीय टोलों का सर्वे कर उनकी रूचि के अनुरूप रोजगार सृजन करने तथा मनरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए संबंधित रोजगार सेवक/पंचायत सेवक व अन्य क्षेत्रीय कर्मियों को क्षेत्र भ्रमण कर रोजगार से जोड़न संबंधी कार्य में तत्परता दिखाने का निर्देश दिया। डीडीसी ने पूर्ण हुए योजनाओं का शत प्रतिशत जियोटैग फोटोग्राफ साईट में अपलोड करने का निर्देश दिया। बैठक में रोजगार सृजन, आधारभूत संरचना निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण आदि को लेकर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी-बगिया योजना, पोटो हो खेल योजना, निलाम्बर पिताम्बर जल समृद्धि आदि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व धरातल पर योजना को उतारने के लिए जिला में किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए डीडीसी ने जेएसएलपीएस को पौधारोपण हेतु पर्याप्त संख्या में दीदी बगिया से पौधों की आपूर्ति कराने व प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को चिन्हित भूमि पर एक सप्ताह के अंदर पौधारोपण करा लेने का निर्देश दिया। मौके पर जिला में लक्षित 165 आंगनाबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की समीक्षा करते हुए पूर्ण हुए 33 आंगनबाड़ी केन्द्रों को संबंधित सीडीपीओ को हस्तांतरित करने, लगभग पूर्ण 71 आंगनबाड़ी केन्द्रों को दस दिन के अंदर निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में मनरेगा से विकास कार्यक्रम के तहत गांवों में रोजगार व आधारभूत संचरना के निर्माण के लिए 22 सितम्बर से 15 दिसम्बर, 2021 तक चलने वाले विकास गतिविधियों की रूप रेखा तैयार कर तत्काल निर्धारित अवधि में अधिक से अधिक योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए बीडीओ को कमर कस लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीएफओ, प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता रीना हंसदा, अपर समाहर्ता भूहदबंदी प्रदीप तिग्गा, सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह, बरही एसडीओ पूनम कुजूर, विभिन्न प्रखण्डों के बीडीओ व सीओ सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी