रेड क्रॉस सोसाइटी के भवन में जल्द संचालित होगा ब्लड बैंक

बाटम विधायक निधि से की जाएगी ब्लड बैंक के उपकरणों की खरीदारी संस हजारीबाग शहर क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:04 PM (IST)
रेड क्रॉस सोसाइटी के भवन में जल्द संचालित होगा ब्लड बैंक
रेड क्रॉस सोसाइटी के भवन में जल्द संचालित होगा ब्लड बैंक

बाटम

विधायक निधि से की जाएगी ब्लड बैंक के उपकरणों की खरीदारी

संस, हजारीबाग : शहर के इंद्रपुरी चौक स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के भवन में गुरूवार को सोसायटी के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिप अध्यक्ष सह उप संरक्षक ब्रजकिशोर जायसवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव तनवीर सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना एक बडी चुनौती बन गई है। ऐसे रक्त की कमी को दूर करने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के भवन में ब्लड बैंक जल्द संचालित किया जाएगा। श्री जायसवाल ने कहा कि ब्लड बैंक के निर्माण के लिए आवश्यक राशि की विधायक निधि से उपलब्ध कराने के साथ अन्य सभी प्रकार का सहयोग किया जाएगा। मौके पर प्रभारी सचिव तनवीर सिंह ने कहा कि जिले में थैलेसेमिया के करीब 180 हैं। जिन्हें बीस-तीस दिनों के नियमित अंतराल पर रक्त की आवश्यकता होती है। लेकिन सही नियमित तौर पर रक्तदान शिविर आयोजित नहीं किए जाने के कारण लोगों को रक्त की घोर कमी का सामना करना पड रहा है। लोगों की परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा ब्लड बैंक स्थापित कर उसका संचालन किया जाएगा। ताकि लोगों को कभी भी ब्लड की कमी का सामना नहीं करना पडे। वहीं सोसाइटी के पूर्व सचिव नीरज कुमार ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लड बैंक के संचालित किए जाने के बाद जरूरतमंदों को कभी ब्लड की किल्लत नहीं होगी। बैठक में डीएचएल शाही, डॉ रजत चक्रवर्ती, मनोज गुप्ता, दिनेश सिंह राठौर, डॉ. नीरज सिंह उज्जैन, आशीष निधि, राजकिशोर प्रसाद, चंद्रप्रकाश जैन, मनोज गिरी, एनए चौधरी, विजय संजय गुप्ता, रितेश खण्डेलवाल, साकेत जैन, सौरभ जैन, अभिषेक अग्रवाल, सरफराज हैदर, नवीन कुमार सहित सोसाइटी के पदाधिकारीगण एवं सदस्य गण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी