सोशल मीडिया की मदद स्वजनों से मिली सुमंती

एक माह पूर्व भेलवारा मुखिया ने थाने को सौंपा था महिला को उज्जवला आश्रय घर के निदेशक ने म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:03 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:03 PM (IST)
सोशल मीडिया की मदद स्वजनों से मिली सुमंती
सोशल मीडिया की मदद स्वजनों से मिली सुमंती

एक माह पूर्व भेलवारा मुखिया ने थाने को सौंपा था महिला को

उज्जवला आश्रय घर के निदेशक ने महिला के परिजनों को सौंप

संस, हजारीबाग : एक माह पूर्व बिहार के सुल्तानगंज से भटकर हजारीबाग पहुंचने वाली महिला 50 वर्षीय सुमंती देवी को उसके परिजन मिल गए है। सोशल मीडिया पर महिला को पाए जाने की खबर वायरल और ट्रोल होने के बाद परिजनों ने आश्रय देने वाले संस्थान उज्जवला से संपर्क कर इसकी जानकारी ली। गुरुवार को उज्जवला आश्रय घर के निदेशक इंद्रमणी साहू के नेतृत्व में सुमंती को उसके परिजनों को सौंप दिया। अपने से मिलने की खुशी सुमंती और उनके परिजनों के चेहरे पर देखते हीं बन रही थी। ज्ञात हो कि एक माह पूर्व सदर प्रखंड के भेलवारा में एक महिला को भटकता देख भेलवारा मुखिया ने मुफ्फसिल पुलिस को इसकी जानकारी देकर महिला को थाने में लाकर सौंप दिया था। इसके बाद थाना ने इसे उज्जवला आश्रय घर में रखवा । तब से सुमंती उज्जवला आश्रय घर में रह रही थी। इस दौरान सोशल मीडिया पर उसके परिजनों की तलाश की जा रही थी। यह तलाश एक माह बाद सफल हुआ और परिजनों ने तस्वीर देखकर उसकी पहचान की। सुमंती को लेने उसका बड़ा बेटा व अन्य परिजन आए थे। मां का देख बड़ा बेटा लिपट गया और रोने लगा। यह देखकर अन्य लोगों के आंखों में भी आंसू आ गए। बाद में परिजनों ने संस्थान में रहने वाले अन्य महिलाओं को कपड़ा दिया और कर्मियों का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी