भू माफियाओं के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण

लीड--------- भगवती मठ की जमीन पर डोजर चलाए जाने पर फूटा आक्रोश हुआ विरोध संसू इचाक(ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:55 PM (IST)
भू माफियाओं के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण
भू माफियाओं के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण

लीड---------

भगवती मठ की जमीन पर डोजर चलाए जाने पर फूटा आक्रोश, हुआ विरोध

संसू, इचाक(हजारीबाग) : प्रखंड के आदर्श ग्राम परासी गांव स्थित ऐतिहासिक स्थल भगवती मठ मंदिर के जमीन पर गुरुवार को कुछ भू माफिया द्वारा जेसीबी मशीन लगा कर अतिक्रमण करने का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच ग्रामीणों एंव धर्म प्रेमियों ने मंदिर पहुंच कर मशीन द्वारा किए जा रहे काम को रोकवाने का प्रयास किया। जब भू माफिया काम रोकने में आनाकानी करने लगे तो मामला की सूचना पुलिस प्रशासन को ग्रामीणों द्वारा दिया गया। इसी दौरान इचाक थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी मंदिर परिसर पहुंचकर काम को रोकते हुए दस्तावेज उपलब्ध कराने का बात कही। अंतत: बाध्य होकर काम को रोकवाया गया। इधर परासी गांव के धर्म प्रेमियों व ग्रामीणों ने मंदिर को बचाने और भूमाफिया द्वारा अतिक्रमण करने को लेकर गोलबंद हुए। उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, धार्मिक न्यास बोर्ड, अंचलाधिकारी एवं स्थानीय थाना में सैकड़ों लोग हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर भु माफियाओं के खिलाफ कार्यवाईं की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि भगवती मंदिर जिसका खाता नंबर 354, 353 प्लॉट नंबर 1490, 1491 वगैरह के जमीन पर भूमाफिया द्वारा अतिक्रमण एंव अवैध कब्जा करने का कोशिश किया जा रहा है। इस संबंध में सीओ मनोज महथा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जमीन संबंधी दस्तावेज की जानकारी मुझे नहीं है । कागजातों का जांच करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आवेदन में पंसस गोपाल पांडे, राजेश कपरदार,वीरेंद्र पांडे, बलदेव पांडे, अशोक कुमार, सुबोध कुमार, बद्री पांडे, गजेंद्र कुमार, गौतम नारायण सिंह, प्रकाश रवानी,चंद्रकेश्वर पांडे समेत दर्जनों लोगों का हस्ताक्षर है।

chat bot
आपका साथी