सकारात्मकता के साथ बच्चों को दें शिक्षा

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मार्ग में हुई संकुल स्तरीय आचार्य बैठक बच्चों के अंदर कौशल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:23 PM (IST)
सकारात्मकता के साथ बच्चों को दें शिक्षा
सकारात्मकता के साथ बच्चों को दें शिक्षा

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मार्ग में हुई संकुल स्तरीय आचार्य बैठक

बच्चों के अंदर कौशल विकास की भावना करें विकसित : सचिव

जासं, हजारीबाग : विद्या विकास समिति, झारखंड के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान बुधवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग में संकुल स्तरीय आचार्य बैठक हुई। अपने संबोधन में प्रदेश सचिव ने कहा कि आप सभी स्वयं प्रकाशित होकर भैया-बहनों को प्रकाशित करें। आपका कौशल विकास बहुत जरूरी है तभी आप बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकेंगे । घर की समस्याएं विद्यालय में ना लाएं। विद्यालय में तनाव मुक्त होकर जीवंतता के साथ बच्चों को शिक्षा दें। सकारात्मक भाव रखें तथा कक्षा में विषय केंद्रित बातें करें। जब तक संगठन में रहे सर्वश्रेष्ठ ज्ञान बच्चों को दें। आगे कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल शिक्षा से जुड़े एवं बच्चों को जोड़ें आप सभी अपने ज्ञान को बच्चे के मन मस्तिष्क में उतारे। संस्कारयुक्त, हिदुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत बालकों का निर्माण करना हमारा लक्ष्य है। बैठक में प्रस्तावना रखते हुए हजारीबाग विभाग निरीक्षक ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा आचार्य बंधु-भगिनी आप सभी संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता की तरह अपने कार्य करें जिससे विद्यालय की पहचान अभिभावकों की नजरों में पूरे शहर में प्रथम स्थान पर हो। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सह विभाग निरीक्षक तुलसी प्रसाद ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में कुम्हारटोली विद्यालय के संगीत आचार्य सिद्धेश्वर गोस्वामी को संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अधिकतम बच्चों के बैठाने हेतु उन्हें प्रदेश सचिव, अजय कुमार तिवारी ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। बैठक में प्राचार्यगण के प्राचार्य शिव बालक प्रसाद, विनय तिवारी, मनोज कुमार सिंह, उमा शंकर पांडे, अरविद कुमार, सुनील कुमार एवं संकुल के विद्यालयों के आचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी