बेरोजगारों को रोजगार दे रही सीएससी

फोटो - 12 सीएससी की विभिन्न सर्विस को लेकर आयोजित की गई कार्यशाला संस हजारीबाग सूचना भव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:20 PM (IST)
बेरोजगारों को रोजगार दे रही सीएससी
बेरोजगारों को रोजगार दे रही सीएससी

फोटो - 12

सीएससी की विभिन्न सर्विस को लेकर आयोजित की गई कार्यशाला

संस, हजारीबाग : सूचना भवन सभागार में बुधवार को सीएससी के विभिन्न सर्विस को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला के दौरान कानूनी सलाह के संबंध में टेली लॉ सर्विस, असंगठित मजदूरों एवं कामगारों के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे श्रम कार्ड योजना, डिजिटल शिक्षा के संबंध में प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान, ऑनलाइन चिकित्सा सलाह के लिए टेलीमेडिसिन व सीएससी के अन्य सर्विस के बारे में विस्तृत जानकारी क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र संचालकों को दी गई। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सेक्रेटरी पुरुषोत्तम गोस्वामी ने कानूनी सलाह के बारे में जानकारियां दी। वहीं मौके पर उपस्थित सीएससी राज्य प्रमुख शंभू कुमार ने बताया कि वर्तमान में बेरोजगार लोगों को कॉमन सर्विस सेंटर रोजगार देने का कार्य कर रही है। साथ ही साथ सीएचसी संचालक गांव-गांव में जाकर गरीब निर्धन एवं जरुरतमंद लोगों को टेली लॉ के बारे में जानकारी देकर ऑनलाइन कानूनी सलाह उपलब्ध करा रहे हैं। कार्यशाला के दौरान नेशनल पीएमयू हैड स्मृति लेय , सीएससी स्टेट हेड शंभू कुमार, अनुपम उपाध्याय, टेली लॉ स्टेट हेड रवि , प्रशांत कुमार, मो. निजामुद्दीन, रोशन कुमार मेहता, मुकेश झा, धनंजय कुमार समेत बडी संख्या में प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी