नगर भवन में 100 लाभुकों को दी गई धोती-साड़ी

सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के गवाह बने जन प्रतिनिधि व अधिकारी जासं हजारीबाग नगर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:00 PM (IST)
नगर भवन में 100 लाभुकों को दी गई धोती-साड़ी
नगर भवन में 100 लाभुकों को दी गई धोती-साड़ी

सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के गवाह बने जन प्रतिनिधि व अधिकारी

जासं, हजारीबाग : नगर भवन में बुधवार को सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के शुभारंभ के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद योजना की सराहना करते हुए कहा कि लाभुकों तक सुगमता से इस योजना का लाभ मिले इसके लिए लाभुकों की सूची की त्रुटियों का निराकरण कर योग्य लाभुकों को जोड़ने का प्रयास किया जाए। महिलाओं,गरीबों की जरूरत को पूरा करना तथा सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में है. इस अवसर पर मौके पर अतिथियों व उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद द्वारा करीब 100 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी वितरण भी किया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविद कुमार ने बताया कि जिले से कुल 308723 लोगों को इस का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन दुमका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से इस योजना का शुभारंभ का अवलोकन किया गया। सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना से साल में दो बार जरूरतमंदों को 10-10 रुपये में धोती-साड़ी उपलब्ध करायी जाएगी। इस कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावे विधायक बड़कागांव अंबा प्रसाद, जेएमएम के जिलाध्यक्ष शंभू लाल यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह, बरही विधायक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या मे लाभुक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी